Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कुशाक एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जून 28, 2021 12:27 pm | सोनू | स्कोडा कुशाक

  • स्कोडा कुशाक की प्राइस 10.49 लाख से 17.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • यह 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
  • इसे तीन वेरिएंटः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश किया गया है।
  • इसमें 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, छह एयरबैग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति एस-क्रॉस और निसान किक्स से होगा।

स्कोडा कुशाक एसयूवी (Skoda Kushaq SUV) भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 10.49 लाख से शुरू होती है, वहीं टॉप मॉडल की प्राइस 17.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे तीन वेरिएंटः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश किया गया है।

यहां देखिए स्कोडा कुशाक की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

पेट्रोल-एमटी

पेट्रोल-एटी

एक्टिव 1.0 टीएसआई

10.49 लाख रुपये

-

एम्बिशन 1.0 टीएसआई

12.79 लाख रुपये

14.19 लाख रुपये

स्टाइल 1.0 टीएसआई

14.59 लाख रुपये

15.79 लाख रुपये

स्टाइल 1.5 टीएसआई

16.19 लाख रुपये

17.59 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।

कुशाक एसयूवी दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 115पीएस 1.0 टर्बो पेट्रोल और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी गई है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है। 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी (एसीटी) दी गई है जो माइलेज बढ़ाने के लिए जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेडर को बंद कर देता है। 1.5 लीटर इंजन केवल इसके टॉप मॉडल स्टाइल में दिया गया है।

पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, मल्टी कोलिशन ब्रेकिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलटी कंट्रोल, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

स्कोडा ने कुशाक एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है, हालांकि इसके 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी अगस्त के पहले सप्ताह से मिलना शुरू होगी।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में स्कोडा कुशाक का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर और मारुति एस-क्रॉस से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में फोक्सवैगन टाइगन और 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की भी एंट्री होने वाली है।

यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 335 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

p
pramod raveendran
Jun 28, 2021, 1:22:17 PM

More importantly, Seltos and Creta offer 1.5 Petrol @ 14.34 and 15.5 Lakhs. Kushaq engine is 1 Litre and moreover, the koreans have loads of features. Maybe the Skoda doesnt want numbers.

P
paul thurai
Jun 28, 2021, 12:00:27 PM

Korean siblings can enjoy. Skoda still not reading the mindset of Indian customers. Over price than Korean rivels will damage the selling of Kushaq. It should be 9.5 lakhs, it is reasonable.

E
edwin
Jun 28, 2021, 11:33:48 AM

Price way high for base model.......should hv been around 9.50 lakhs.......

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत