स्कोडा कुशाक एसयूवी की बुकिंग जून में होगी शुरू, जुलाई से मिलेगी इस कार की डिलीवरी
प्रकाशित: मार्च 19, 2021 10:37 am । सोनू । स्कोडा कुशाक
- 3.2K Views
- Write a कमेंट
- स्कोडा कुशाक को ग्राहक जून 2021 से बुक करवा सकेंगे।
- इस कार की कीमत की जानकारी जून या जुलाई में आ सकती है।
- इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (115पीएस) और 1.5 लीटर टर्बो पट्रोल इंजन (150पीएस) का ऑप्शन मिलेगा।
- 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
- इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस एपल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और छह एयरबैग जैसे फीचर दिए जाएंगे।
स्कोडा कुशाक एसयूवी (Skoda Kushaq SUV) के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठ गया है। कंपनी इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की बुकिंग जून 2021 से लेना शुरू करेगी जबकि ग्राहकों को इसकी डिलीवरी जुलाई 2021 में मिलने लगेगी।
स्कोडा कुशक तीन वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में मिलेगी। इसके एम्बिशन और स्टाइल वेरिएंट में पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। एक्टिव वेरिएंट में 16 इंच स्टील व्हील, एम्बिशन में 16 इंच अलॉय व्हील और स्टाइल में 17 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे।
स्कोडा कुशक दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिलेगी। इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (115पीएस/175एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150पीएस/250एनएम) का ऑप्शन मिलेगा। इसका पावरफुल इंजन स्कोडा की कारोक कार से लिया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, रेन-सेंसिंग वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, रियर टायप सी यूएसबी पोर्ट, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (जियोफेंसिंग, कार ट्रेकिंग, सर्विस रिमाइंड, इंश्योरेंस रिमाइंडर और एंटी-थिफ्ट नोटिफिकेशन के लिए) और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर मिलेंगे।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (केवल टॉप मॉडल में), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड), हिल होल्ड कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, मल्टी कोलिशन ब्रेकिंग, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।
स्कोडा कुशाक की प्राइस 9 लाख से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति एस-क्रॉस, रेनॉल्ट डस्टर, निसान किक्स और महिंद्रा स्कॉर्पियो से होगा।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक एसयूवी से उठा पर्दा