अगले साल आएंगी स्कोडा की ये कारें
संशोधित: अगस्त 03, 2016 08:11 pm | tushar
- 15 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने इस साल यानी 2016 में भारत में केवल लग्ज़री सेडान नई सुपर्ब को उतारा है। इसके अलावा इस साल के लिए कंपनी के पास फिलहाल तो कोई योजना दिखाई नहीं देती। लेकिन अगले साल यानि 2017 में भारतीय बाजार में स्कोडा कैंप से कई कारें आ सकती हैं। इनमें चार नए प्रोडक्ट और दो नए वेरिएंट शामिल हैं। इन्हें अगले साल की शुरुआत से अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
कोडिएक एसयूवी
यह स्कोडा का सबसे बड़ा लॉन्च होगा। कोडिएक 7-सीटर एसयूवी होगी। इसे येती के साथ पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर और फॉर्च्यूनर से होगा। इंटरनेशनल मार्केट में कोडिएक अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च होगी, भारत में अगले साल तक उपलब्ध होगी।
ऑक्टाविया वीआरएस
स्कोडा जल्द ही ऑक्टाविया सेडान के परफॉर्मेंस वर्जन वीआरएस को भारत लाने वाली है। इसकी कीमत 25 लाख रूपए के आस-पास रहने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध वीआरएस में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 220 पीएस की पावर देता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.8 सेकंड लगते हैं। टॉप स्पीड है 248 किलोमीटर प्रति घंटा। पेट्रोल के अलावा वीआरएस वेरिएंट डीज़ल इंजन में भी उपलब्ध है। डीज़ल इंजन में इसकी ताकत 184 पीएस की है और 0 से 100 की रफ्तार पाने में 8.1 सेकंड लेती है। डीज़ल वेरिएंट की टॉप स्पीड 232 किलोमीटर प्रति घंटा है। दोनों ही इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।
नई स्कोडा रैपिड और फाबिया (संभावित)
रैपिड को जब से लॉन्च किया गया है, इस में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। जबकि इसके इंटरनेशनल मॉडल में कुछ बदलाव हो चुके हैं। इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद मॉडल का डिजायन काफी शार्प है। इनमें नया हुड, हैडलैंप क्लस्टर और फेंडर्स जैसी चीजें शामिल हैं। फेसलिफ्ट मॉडल के केबिन में ज्यादा बदलाव होने की संभावना कम ही है।
रैपिड के अलावा प्रीमियम हैचबैक फाबिया भी दोबारा भारत में एंट्री कर सकती है। यह सेगमेंट तेज़ी से ज़ोर पकड़ रहा है। यहां स्कोडा की फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। संभावना है कि स्कोडा, फॉक्सवेगन अप पर बनी सिटीगो यहां उतार सकती है। हालांकि इसकी उम्मीद काफी कम है।
नए वेरिएंट
नई कारों के अलावा स्कोडा दो नए वेरिएंट भी ला सकती है। इन में ऑक्टाविया का ब्लैक एडिशन और रैपिड का मॉन्टे कार्लो शामिल है। इन वेरिएंट में कुछ नए फीचर्स के साथ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि अगर स्कोडा इन नए प्रोडक्ट पर दांव खेलती है तो जाहिर तौर पर वह बिक्री के अच्छे आंकड़े पा सकती है।