• English
  • Login / Register

स्कोडा कुशाक की प्राइस में हुआ 29,000 रुपये तक का इजाफा

संशोधित: जनवरी 04, 2022 10:44 am | भानु | स्कोडा कुशाक

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

  • लॉन्च के पहली बार बढ़ी है इस एसयूवी की प्राइस 
  • 19,000 से लेकर 29,000 रुपये तक बढ़ी है इस कार की प्राइस
  • एंबिशन वेरिएंट की नहीं बदली गई है प्राइस

स्कोडा ने कुशाक एसयूवी की प्राइस 29,000 रुपये तक बढ़ा दी है। हालांकि इस कार के मिड वेरिएंट एंबिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस नहीं बढ़ाई गई हैै। 

कुशाक एसयूवी की प्राइस में हुए बदलाव के बारे में आप जानेंगे आगे:

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत 

कीमत में अंतर

कुशाक 1.0 टीएसआई 

एक्टिव मैनुअल

10.79 लाख रुपये

10.99 लाख रुपये

+ 20,000 रुपये

एंबिशन मैनुअल

12.79 लाख रुपये 

12.79 लाख रुपये

--

एंबिशन ऑटोमैटिक

14.19 लाख रुपये

14.19 लाख रुपये

--

स्टाइल मैनुअल

14.60 लाख रुपये

14.89 लाख रुपये

+ 29,000 रुपये

स्टाइल ऑटोमैटिक

15.80 लाख रुपये 

16.09 लाख रुपये

+ 29,000 रुपये

स्टाइल ऑटोमैटिक (6 एयरबैग्स)

16.20 लाख रुपये

16.49 लाख रुपये

+ 29,000 रुपये

कुशाक 1.5 टीएसआई 

स्टाइल मैनुअल

16.20 लाख रुपये 

16.49 लाख रुपये

+ 29,000 रुपये

स्टाइल डीएसजी

17.60 लाख रुपये 

  17.79 लाख रुपये

+ 19,000 रुपये

स्टाइल डीएसजी (6 एयरबैग्स)

18 लाख रुपये

18.19 लाख रुपये

+ 19,000 रुपये

  • स्कोडा कुशाक की प्राइस बढ़ने का सबसे बड़ा असर इसके स्टाइल वेरिएंट पर पड़ा है जहां इसकी प्राइस में 29,000 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं टॉप वेरिएंट 1.5 लीटर ऑटोमैटिक की प्राइस में 19,000 रुपये का इजाफ हुआ है। 
  • बेस वेरिएंट में एक्टिव की प्राइस में 20,000 रुपये बढ़ गई है और अब इस एसयूवी की प्राइस 10.99 लाख रुपये से लेकर 18.19 लाख रुपये के बीच हो गई है। 
  • स्कोडा ने मिड वेरिएंट एंबिशन की प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है। 

कुशाक एसयूवी दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 115पीएस 1.0 टर्बो पेट्रोल और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी गई है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, मल्टी-इन्फो डिस्प्ले, एक वायरलेस चार्जर, एक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इसका मुकाबला फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर, रेनॉल्ट डस्टर, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और निसान किक्स से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience