स्कोडा पूरे भारत में अपने शोरूम्स का करेगी डिजिटलाइजेशन, कस्टमर्स को मिलेगा कार देखने से लेकर खरीदने तक का वर्चुअल एक्सपीरियंस
संशोधित: मई 23, 2022 07:28 pm | भानु
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा ने अपने पूरे भारत में मौजूद शोरूम्स का डिजिटलाइजेशन शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने कस्टमर्स को एक अच्छा इंटरेक्टिव एक्सपीरियंस देने के लिए ज्यादा स्क्रीन्स और नई टेक्नोलॉजी पेश की है।
इन नए डिजिटल शोरूम्स पर कम से कम दो मॉडल्स मौजूद होंगे और हर मॉडल के बगल में डिजिटल डिस्प्ले होगी जहां व्हीकल के वेरिएंट्स और स्पेसिफिकेशन जानकारी डिस्प्ले की जाएगी। इसके अलावा यहां 3डी विजुअलाइजर के साथ 55 इंच की इंटरेक्टिव टेबल भी मौजूद होगी इसपर कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर का 360 डिग्री व्यू मिलेगा। यहां डिजिटल एक्सपीरियंस देने के लिए वॉल पर वीडियो कंटेट भी डिस्प्ले किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: स्कोडा कुशाक की प्राइस में हुआ इजाफा, 70,000 रुपये तक बढ़ी कीमत
इस मौके पर स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्ट जैक हॉलिस ने कहा कि “ हमारा इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट केवल कारों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसके तहत हम अपने कस्टमर्स को भी एक नया एक्सपीरियंस देने की कोशिश करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च की जा चुकी स्लाविया और कुशाक जैसी कारें हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं और इनकी वजह से ये साल हमारे लिए काफी अहम साबित होगा।”
यह भी पढ़ें: स्कोडा ने सात नए शहरों में खोले कस्टमर टचपॉइंट्स
0 out ऑफ 0 found this helpful