स्कोडा ने सात नए शहरों में खोले कस्टमर टचपॉइंट्स
प्रकाशित: अप्रैल 11, 2022 07:07 pm । स्तुति
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने भारत के सात नए शहरों में टचपॉइंट्स खोले हैं। स्कोडा लगातार देश के अलग-अलग शहरों में अपनी उपस्थिति को बढ़ा रही है। नतीज़न, कंपनी के उत्तर भारत में कस्टमर टचपॉइंट 2022 में बढ़कर 51 हो गए हैं जो 2019 में 25 थे।
कंपनी ने अब देहरादून, पंचकुला, फरीदाबाद, प्रयागराज, कानपुर, बरेली और कोटा में ये टचपॉइंट्स खोले हैं। आने वाले महीनों में कंपनी अमृतसर, मोरादाबाद, वाराणसी और रूडकी में भी फैसिटलिटीज़ और सेंटर्स खोलेगी।
स्कोडा को पिछले दो वर्षों में 104% की मार्किट ग्रोथ मिली है। इसके अलावा स्कोडा ऑटो इंडिया ने उत्तरी भारत के अर्बन सेंटर में अपने बेस को 127% तक बढ़ा दिया है। जहां इसकी उपस्थिति 2019 में 15 शहरों में थी अब 2022 में वह 34 शहरों में हो गई है।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक होलिस का कहना है कि “पूरे भारत में अपने नेटवर्क को बढ़ाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दक्षिण और पश्चिम में एक्सपेंशन करने के बाद यह स्वाभाविक ही था कि उत्तर भारत भी हमारी ग्रोथ स्टोरी में शामिल हो। स्कोडा ऑटो इंडिया का एकमात्र लक्ष्य कस्टमर्स को बेस्ट सर्विस देकर उन्हें संतुष्ट करना है। कस्टमर टचपॉइंट्स का यह विस्तार हमें हमारे ग्राहकों के करीब ले जाएगा।"
स्कोडा ने हाल ही में स्लाविया सेडान को लॉन्च किया था। यह स्कोडा ऑटो इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च होने वाला दूसरा प्रोडक्ट था। यह गाड़ी मेड-इन-इंडिया एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफार्म पर बेस्ड है। स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए साल 2021 ग्रोथ के मामले में काफी अच्छा वर्ष रहा था। पिछले साल कंपनी की सेल्स में 130% की वृद्धि दर्ज की गई थी जिसमें कुशाक एसयूवी की 60 परसेंट हिस्सेदारी थी। कंपनी का लक्ष्य 2022 तक इस सेल्स को दोगुना करना है। इस नई सेडान कार के साथ कंपनी प्रीमियम मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में टॉप-2 में शामिल होने की भी कोशिश कर रही है।