• English
  • Login / Register

स्कोडा एपिक कॉन्सेप्ट : इस स्मॉल इलेक्ट्रिक एसयूवी से जुड़ी पांच खास बातों पर डालिए एक नज़र

प्रकाशित: मार्च 18, 2024 07:48 pm । स्तुति

  • 285 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Epiq

स्कोडा एपिक के कॉन्सेप्ट वर्जन से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ गया है। यह उन छह नई इलेक्ट्रिक कारों में से एक है जिस पर स्कोडा फिलहाल काम कर रही है। हालांकि, यह गाड़ी अभी भी अपनी डेवलपमेंट स्टेज में है। एपिक कार के जरिए स्कोडा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की डिजाइन थीम की झलक सामने आई है, साथ ही हमें अपकमिंग स्कोडा ईवी की ड्राइविंग रेंज और फीचर्स की जानकारी भी मिल सकी है। इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल से जुड़ी पांच ख़ास बातों के बारे में जानेंगे आगे:

फ्यूचरस्टिक डिज़ाइन

Skoda Epiq Front

स्कोडा एपिक कार में कंपनी की मॉडर्न सॉलिड डिज़ाइन थीम अपनाई गई है जो अपकमिंग स्कोडा मॉडल्स में भी इस्तेमाल की जाएगी। एक्सटीरियर पर इसमें स्लीक मॉडर्न एलिमेंट्स दिए गए हैं। एपिक कार का साइज़ कुशाक के बराबर लगता है, इसकी वजह इसकी 4.1 मीटर लंबाई है।

एपिक कार की फ्रंट प्रोफाइल थोड़ी उठी हुई है। आगे की तरफ इसमें स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल दी गई है जिसके पास में बोनट ऐज पर कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स के लिए इल्युमिनेटेड एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें फ्रंट ग्रिल पर स्कोडा लोगो नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें बोनट पर दी गई 'स्कोडा' लेटरिंग इल्युमिनेट होने वाली है।

Skoda Epiq Rear

इसकी सबसे बड़ी खासियत बड़े साइज़ का बंपर और स्किड प्लेट है जिस पर आठ वर्टिकल स्लेट्स मिलते हैं। यही बंपर डिज़ाइन इसमें रियर साइड पर भी देखने को मिलती है। पीछे की तरफ इसमें इल्युमिनेटेड स्कोडा लोगो के साथ पतले 'टी-शेप्ड' लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं।

इसकी साइड प्रोफाइल काफी सिंपल है, साइड डोर पर नीचे की तरफ इसमें क्लैडिंग दी गई है और टॉप पर इसमें रूफ रेल्स लगे हुए हैं। साइड प्रोफाइल की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स हैं जो कि किनारों से बंद दिखाई पड़ते हैं।

सिंपल केबिन

Skoda Epiq Cabin

स्कोडा एपिक कॉन्सेप्ट कार के केबिन में कम से कम डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इस गाड़ी का लुक सिंपल और मॉडर्न नज़र आता है। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल टोन कलर थीम अपनाई गई है, साथ ही इसमें फ्लैट डैशबोर्ड के अलावा नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें सेंटर कंसोल पर यू-शेप्ड डिज़ाइन एलिमेंट दिए गए हैं जिस पर एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है। इसके अलावा इसमें स्पोर्टी बकेट सीटें (प्रोडक्शन वर्जन में शायद ही नज़र आएंगी) भी दी गई हैं।

इसमें 490 लीटर की बूट स्पेस दी गई है।

मॉडर्न फीचर्स से होगी लैस

Skoda Epiq Dashboard

एपिक कॉन्सेप्ट की फीचर लिस्ट से जुड़ी पूरी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। इस गाड़ी में फ्री-फ्लोटिंग 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 5.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इस गाड़ी की सेफ्टी लिस्ट से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन, अनुमान है कि इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा समेत कई एडीएएस फीचर्स दिए जा सकते हैं।

400 किलोमीटर से ज्यादा की देगी रेंज

Skoda Epiq Seats

स्कोडा ने इस ईवी कॉन्सेप्ट के बैटरी पैक और इंजन ऑप्शंस से जुड़ी जानकारी फिलहाल साझा नहीं की है, लेकिन कंपनी का कहना है कि एपिक कार 400 किमी से ज्यादा की रेंज तय करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पैक और मोटर से जुड़ी जानकारी जल्द ही सामने आने की उम्मीद है। यह गाड़ी व्हीकल-2-लोड फीचर के साथ आएगी।

ई से क्यू नेमिंग पैटर्न

Skoda Epiq

स्कोडा अपनी एसयूवी कारों के नाम को रखने के लिए इसी नेमिंग पैटर्न का पालन कर रही है और उसके पास पहले से ही 'K' नाम से शुरू होने वाली और 'Q' पर खत्म होने वाली कई एसयूवी कारें मौजूद हैं जिनमें कुशाक, कोडियाक और कारोक शामिल है। यहां तक कि भारत आने वाली स्कोडा की नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भी इसी नेमिंग पैटर्न का पालन करेगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए भी कंपनी ने कहा है कि नाम 'ई' अक्षर से शुरू होना चाहिए और एन्याक की तरह 'क्यू' पर खत्म होना चाहिए। इस छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट का नाम 'एपिक' रखा गया है जिसे 'एपिक' शब्द से लिया गया है।

स्कोडा ईवी कब होगी लॉन्च?

Upcoming Skoda Models

स्कोडा एपिक कार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 25,000 यूरो (भारतीय करेंसी के मुताबिक़ 22.6 लाख रूपए) रखी जा सकती है। यदि यह गाड़ी भारत में ही तैयार की जाती है तो इसकी कीमत 22.6 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी और हुंडई क्रेटा-बेस्ड ईवी से रहेगा। एन्याक स्कोडा की भारत आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, इसके बाद कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्कोडा एलरॉक को उतारेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience