Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा एन्याक आईवी ईवी भारत में 2022 में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 12, 2021 05:40 pm । सोनू

स्कोडा एन्याक इंपोर्ट करके बेची जाने वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी।

  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह एसयूवी तीन बैटरी पैक में उपलब्ध है।
  • इसमें हेड-अप डिस्प्ले, वर्चुअल कॉकपिट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और अडेप्टिव चेसिस दिया गया है।
  • इसकी प्राइस 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
  • इसका कंपेरिजन अपकमिंग वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से होगा।

हाल ही में एक इंटरव्यू में स्कोडा ऑटो ग्लोबल चेयरमेन थोमस शेफर ने कहा था कि कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। जानकारी मिली है कि कंपनी भारत में 2022 में एन्याक आईवी के साथ इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतर सकती है।

स्कोडा ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सितंबर 2020 में पेश किया था। इसमें इल्लुमिनेशन के साथ ट्रेडमार्क बटरफ्लाई ग्रिल, शार्प एलईडी हेडलैंप्स और एल-शेप्ड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

एन्याक में हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 13 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वर्चुअल फुली डिजिटल कॉकपिट, मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, हीटेड फ्रंट और रियर सीट, अडेप्टिव चेसिस एडजस्टमेंट और ट्राय-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।

स्कोडा एन्याक

50

60

80

80एक्स

वीआरएस

पावर

148 पीएस

179 पीएस

204 पीएस

265 पीएस

305 पीएस

ड्राइवट्रेन

रियर व्हील ड्राइव

रियर व्हील ड्राइव

रियर व्हील ड्राइव

ऑल व्हील ड्राइव

ऑल व्हील ड्राइव

बैटरी साइज

52केडब्ल्यूएच

58केडब्ल्यूएच

77केडब्ल्यूएच

77केडब्ल्यूएच

77केडब्ल्यूएच

रेंज (डब्ल्यूएलटीपी)

340किलोमीटर

390किलोमीटर

510किलोमीटर

460किलोमीटर

460किलोमीटर

रेंज डब्ल्यूटी के अनुसार है।

स्कोडा एन्याक तीन बैटरी पैक और पांच वेरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके ज्यादा रेंज वाले वीआरएस मॉडल को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.2 सेकंड लगते हैं। इस ई-एसयूवी को 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 40 मिनट से कम समय लगता है जो वेरिएंट और फास्ट चार्जिंग के अनुसार अलग-अलग है।

भारत में स्कोडा एन्याक का केवल फुली लोडेड वेरिएंट उतारा जा सकता है।

भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और यहां इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। सेगमेंट इस इलेक्ट्रिक कार का कंपेरिजन वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से होगा।

यह भी पढ़ें : मिनी कूपर इलेक्ट्रिक का टीजर हुआ जारी, जल्द भारत में होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2738 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत