स्कोडा लाई डिस्काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट
प्रकाशित: अप्रैल 22, 2019 06:44 pm । सोनू
- 469 Views
- Write a कमेंट
अगर आप स्कोडा की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। स्कोडा नए वित्तीय वर्ष में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत स्कोडा की सभी कारों पर भारी छूट मिल रही है। इस में स्कोडा शील्ड, लॉयल्टी बोनस और कम ब्याज दर पर फायनेंस आदि शामिल है। यहां देखिए किस कार पर कितने फायदे मिल रहे हैंः-
स्कोडा रैपिड पेट्रोल (2018 मॉडल)
अगर आप स्कोडा रैपिड का पेट्रोल वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको स्कोडा शील्ड पैकेज फ्री में मिलेगा। इस में रोडसाइड असिस्टेंस, अतिरिक्त वारंटी और 83,365 रूपए का इंश्योरेंस शामिल है। यह ऑफर केवल 2018 में बनी स्कोडा रैपिड पेट्रोल पर मान्य है।
स्कोडा रैपिड डीज़ल (2018 मॉडल)
अगर आप रैपिड का डीज़ल वेरिएंट खरीदते हैं तो यहां भी आपको अच्छे-खासे फायदे मिलेंगे। रैपिड डीज़ल पर कंपनी स्कोडा शील्ड में 50 फीसदी की छूट दे रही है। स्कोडा शील्ड की हाफ प्राइस 36,996 रूपए है। यह ऑफर भी 2018 मॉडल पर मान्य है।
स्कोडा रैपिड (2019 मॉडल)
अगर आपको स्कोडा रैपिड का 2018 मॉडल पसंद नहीं है तो आप 2019 मॉडल भी ले सकते हैं। इस पर कंपनी 25,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस दे रही है। अगर आपके पास स्कोडा की पहले से कोई कार है तो आप इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। इस पर कंपनी 7.99 फीसदी ब्याज दर से फायनेंस भी मुहैया करवा रही है, जो कि दूसरे बैंक की तुलना में करीब 2 से 3 फीसदी तक कम है।
स्कोडा ऑक्टाविया
स्कोडा ऑक्टाविया पर आपको ज्यादा छूट नहीं मिलेगी। अगर आप स्कोडा के पुराने ग्राहक हैं तो इस पर 25,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस पा सकते हैं।
स्कोडा सुपर्ब (2018 मॉडल)
स्कोडा के स्टॉकयार्ड में अभी सुपर्ब सेडान का पिछले साल का स्टॉक मौजूद है। कंपनी इसे निपटाने के लिए सुपर्ब सेडान पर स्कोड शील्ड पैकेज का ऑफर दे रही है। इस ऑफर के तहत सुपर्ब सेडान के बेस वेरिएंट स्टाइल पर आप 1.80 लाख रूपए तक की बचत कर सकते हैं।
स्कोडा सुपर्ब (2019 मॉडल)
मौजूदा सुपर्ब पर कंपनी 50,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस दे रही है। लॉयल्टी बोनस का फायदा केवल स्कोडा के पुराने ग्राहक ले सकते हैं।
स्कोडा कोडिएक
स्कोडा कोडएक पर भी कंपनी 50,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस दे रही है।
यह भी पढें : मारुति सुजुकी ने किया फ्री समर सर्विस कैंप का आगाज
0 out ऑफ 0 found this helpful