English | हिंदी
नए साल से महंगी होंगी स्कोडा की कारें, तीन फीसदी बढ़ेंगे दाम
प्रकाशित: नवंबर 29, 2017 02:14 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
अगर आप स्कोडा की कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए, कंपनी नए साल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि एक जनवरी 2018 से कारों की कीमत में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
यहां देखिए स्कोडा कारों की मौजूदा कीमत...
- स्कोडा रैपिड: 8.48 लाख रूपए से 13.47 लाख रूपए
- स्कोडा ऑक्टाविया 15.7 लाख रूपए से 25.48 लाख रूपए
- स्कोडा सुपर्ब: 25.08 लाख रूपए से 31.99 लाख रूपए
- स्कोडा कोडिएक: 34.49 लाख रूपए
भारत में अपनी अच्छी पहचान बनाने के लिए स्कोडा यहां समय-समय पर नई कारें उतारती रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी नए साल पर यहां अपनी लोकप्रिय एसयूवी कारॉक को लॉन्च कर सकती है, जो स्कोडा की बंद हो चुकी एसयूवी येती की जगह लेगी।
was this article helpful ?