अगस्त 2021 में स्कोडा कारों की डिमांड बढ़ी, कुशाक एसयूवी को मिली सबसे ज्यादा सेल
- स्कोडा ने अगस्त 2021 में 3829 कारें बेची जो जुलाई 2021 की तुलना में 24 प्रतिशत ज्यादा है।
- कंपनी ने मॉडल वाइज सेल्स फिगर नहीं बताए हैं, हालांकि यह जरूर कहा है कि कुल बिक्री में 70 फीसदी डिमांड कुशाक एसयूवी की है।
- इस हिसाब अगस्त में कुशाक की करीब 2700 यूनिट बिकी थी।
- कुशाक कार को अगस्त तक 6000 बुकिंग मिल चुकी है।
स्कोडा ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 3829 कारें बेची जिनमें 70 फीसदी से ज्यादा डिमांड कुशाक एसयूवी की थी जो कि करीब 2700 यूनिट होती है। कंपनी के अनुसार उसकी सालाना सेल्स भी अगस्त 2020 की तुलना में 282 फीसदी बढ़ी है। अगस्त 2020 में कंपनी ने केवल 1003 कारें ही बेची थी।
स्कोडा ने यह भी बताया है कि जुलाई में उसने 3080 कारें बेची और इस हिसाब से इसकी मासिक सेल्स 24 प्रतिशत बढ़ी है।
स्कोडा द्वारा दी गई जानकारी को देखने के बाद कहा जा सकता है कि कुशाक एसयूवी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसने कंपनी की सेल्स भी बढ़ा दी है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी बुकिंग और वेटिंग पीरियड की जानकारी साझा की थी। उस दौरान कंपनी ने कहा था कि इस एसयूवी कार पर दो महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है और अगस्त तक इस कार को 6000 बुकिंग मिल गई थी।
हाल ही में आरटीओ के कुछ दस्तावेज भी लीक हुए हैं जिनसे पता चला है कि कंपनी कुशाक के एंट्री लेवल मॉडल एक्टिव में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल करने का प्लान बना रही है। इसके अलवा कंपनी इसके मिड वेरिएंट एम्बिशन में ज्यादा पावरफुल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन भी शामिल कर सकती है। पावरफुल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है।
कंपनी इस समय चुनिंदा पार्ट्स पर 15 फीसदी डिस्काउंट, चुनिंदा एसेसरीज पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट, रोड साइड असिटेंस पर 20 प्रतिशत छूट और फ्री 40 पॉइंट चेकअप की सुविधा भी दे रही है जिसका फायदा ग्राहक 15 सितंबर तक ले सकते हैं।
2021 के आखिर स्कोडा एक नई सेडान उतारने वाली है जिसे रैपिड से रिप्लेस किया जा सकता है। कंपनी इसे स्लाविया नाम से पेश कर सकती है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह फेसलिफ्ट कोडिएक का प्रोडक्शन दिसंबर 2021 में शुरू करेगी और इसी दौरान इसे लॉन्च भी किया जाएगा।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस