स्कोडा कुशाक का 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल और ह ो सकता है अफोर्डेबल
प्रकाशित: अगस्त 25, 2021 03:18 pm । भानु । स्कोडा कुशाक
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
एक आरटीओ डॉक्यूमेंट के अनुसार स्कोडा कुशाक के मिड वेरिएंट एंबिशन में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक के ऑप्शन भी रखे जा सकते हैं।
अभी ये 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन केवल स्टाइल वेरिएंट में दिया जा रहा है जो 150 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 115 पीएस की पावर वाला 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड जबकि 6 स्पीड और 7 स्पीड डीएसजी ऑप्शनल रखे गए हैं। ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी के लिए 1.5 लीटर टीएसआई इंजन के साथ सिलेंडर डीएक्टिवेशन का फीचर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें:जल्द स्कोडा कुशाक के एंट्री लेवल वेरिएंट के साथ भी मिलेगा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन
स्कोडा कुशाक के मिड वेरिएंट एंबिशन में एलईडी हेडलैंप, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप, पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ड्राइवर और पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉकिंग और एक रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:फेसलिफ्ट स्कोडा कोडिएक का प्रोडक्शन दिसंबर में होगा शुरू, जल्द होगी लॉन्च
टॉप वेरिएंट स्टाइल के कंपेरिजन में एंबिशन में इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग, वायरलेस चार्जिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स मौजूद नहीं है। मगर एंबिशन के मुकाबले इस वेरिएंट की प्राइस 1.8 लाख रुपये ज्यादा है।
स्कोडा कुशाक 1.5 लीटर टीएसआई मैनुअल वेरिएंट की प्राइस 16.20 लाख रुपये है जबकि डीएसजी वेरिएंट की प्राइस 17.60 लाख रुपये है। ऐसे में 1 लीटर वाले वेरिएंट्स के मुकाबले इस वेरिएंट की कीमत में 1.6 लाख रुपये का फर्क है। स्कोडा कुशाक का मुकाबला मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, रेनॉल्ट डस्टर, निसान किक्स और फोक्सवैगन टाइगन से है।
यह भी पढ़ें:फोक्सवैगन टाइगन 23 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इस एसयूवी कार में खास
0 out ऑफ 0 found this helpful