• English
  • Login / Register

होंडा कार डिस्काउंट ऑफर: अगस्त में सिटी, जैज, डब्ल्यूआर-वी और अमेज पर मिल रही है 57,243 रुपये तक की छूट

प्रकाशित: अगस्त 16, 2021 10:59 am । सोनूहोंडा सिटी 2020-2023

  • 322 Views
  • Write a कमेंट

  • अमेज एस एमटी पर 57,243 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • सिटी पर 22,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • अमेज, जैज और डब्ल्यूआर-वी के साथ 24,243 रुपये तक की ऑप्शनल फ्री एसेसरीज दी जा रही है।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर 31 अगस्त 2021 तक मान्य है।

अगर आप इस महीने होंडा की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगस्त में कंपनी अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 57,243 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए किस होंडा कार पर इस महीने मिल रही है कितनी छूटः-

पांचवी जनरेशन सिटी

ऑफर

अमाउंट

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

9,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

8,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

22,000 रुपये

  • पांचवी जनरेशन सिटी के सभी वेरिएंट पर यह ऑफर दिया जा रहा है।
  • इस सेडान कार की कीमत 11.16 लाख से 15.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

होंडा अमेज

ऑफर

अमाउंट

 

एस एमटी (पेट्रोल)

वी एमटी और वीएक्स एमटी (पेट्रोल)

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

5,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज

24,243 रुपये तक

5,998 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये तक

10,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

9,000 रुपये

9,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये

4,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

57,243 रुपये तक

33,998 रुपये तक

  • अमेज के सेकंड बेस मॉडल एस एमटी पेट्रोल पर 57,243 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • होंडा इस कार के वी एमटी और वीएक्स एमटी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 33,998 रुपये तक की छूट दे रही है।
  • ग्राहक इस कार के साथ नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं। 
  • इस सब-4 मीटर सेडान कार की कीमत 6.32 लाख से 11.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

होंडा जैज

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज

6,095 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

9,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

34,095 रुपये तक

  • जैज के सभी वेरिएंट पर यह ऑफर दिया जा रहा है।
  • इस कार के साथ भी ग्राहक नकद डिस्काउंट या फ्री एसेसरीज में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • होंडा जैज की प्राइस 7.65 लाख से 9.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज

6,058 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

9,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

34,058 रुपये तक

  • ग्राहक इस कार पर नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • डब्ल्यूआर-वी के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर यह छूट मिल रही है।
  • होंडा डब्ल्यूआर-वी की कीमत 8.76 लाख से 11.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

चौथी जनरेशन होंडा सिटी

ऑफर

अमाउंट

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

9,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

8,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

22,000 रुपये तक

  • चौथी जनरेशन सिटी पर पांचवी जनरेशन मॉडल वाले ही डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं।
  • चौथी जनरेशन होंडा सिटी की प्राइस 9.29 लाख से 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह कार डिस्काउंट आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में डिस्काउंट ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी होंडा कार शोरूम पर विजिट करने की सलाह देते हैं।

यह भी देखें: होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience