• English
  • Login / Register

इस महीने होंडा सिटी, जैज़, डब्ल्यूआर-वी और अमेज कार पर पाएं 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट

संशोधित: जुलाई 06, 2021 11:14 am | स्तुति | होंडा अमेज 2016-2021

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

  • अमेज़ कार पर अधिकतम 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • इस महीने होंडा सिटी सेडान पर कोई कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है।
  • होंडा के मौजूदा ग्राहक सभी मॉडल्स पर लॉयल्टी बोनस और अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
  • डीजल वेरिएंट पर कोई भी डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

होंडा अपने लाइनअप के जैज़, डब्ल्यूआर-वी और अमेज़ मॉडल्स पर इस महीने डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। सभी डिस्काउंट ऑफर्स इन कारों के केवल पेट्रोल वेरिएंट पर ही मान्य हैं। वहीं, चौथी जनरेशन और पांचवी जनरेशन की सिटी कार पर कोई भी डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया जा रहा है। लेकिन, यदि आप होंडा के मौजूदा कस्टमर है तो ऐसे में आपको कई अतिरिक्त फायदे भी मिलेंगे। अगर आप भी होंडा की कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में किस मॉडल पर कितनी बचत कर सकेंगे, इसके बारे में जानेंगे यहां :-

 होंडा अमेज़

डिस्काउंट 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

20,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

24,000 रुपये तक 

लॉयल्टी बोनस  

5,000 रुपये तक 

अन्य (एसेसरीज़)

24,243 रुपये तक 

कुल लाभ 

53,000 रुपये तक 

  • अमेज़ कार पर इस माह अधिकतम 53,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • यदि आप इसके वी या फिर वीएक्स वेरिएंट को चुनते हैं तो ऐसे में आपको 5000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या फिर 6000 रुपये तक की मुफ्त एसेसरीज़ और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा। 
  • इसके मिड वेरिएंट एस पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट या फिर 20,000 रुपये तक की मुफ्त एसेसरीज़ दी जा रही हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी रखा गया है।  
  • अमेज़ के बेस वेरिएंट ई और पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट्स पर कोई ऑफर्स नहीं मिल रहे हैं। 
  • यदि आप होंडा के मौजूदा कस्मटर्स हैं तो ऐसे में आपको  5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 9000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा। 
  • भारत में होंडा अमेज़ की प्राइस 6.31 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है।   

होंडा जैज़

Honda Jazz

डिस्काउंट 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

  5,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

19,000 रुपये तक 

लॉयल्टी बोनस  

5,000 रुपये तक 

अन्य (एसेसरीज़)

6,100 रुपये तक 

कुल लाभ 

30,100 रुपये तक 

  • होंडा जैज़ कार पर 30,100 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • आप इस कार पर 5,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट या फिर 6,100 रुपये तक की मुफ्त एसेसरीज़ प्राप्त कर सकते हैं।
  • मौजूदा होंडा कस्मटर्स के लिए 19,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी रखा गया है।
  • भारत में इस हैचबैक कार की प्राइस 7.78 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये के बीच है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी

Honda Cars Pack Savings Of Up To Rs 33,496 This June

डिस्काउंट 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

20,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

24,000 रुपये तक 

लॉयल्टी बोनस  

5,000 रुपये तक 

अन्य (एसेसरीज़)

24,243 रुपये तक 

कुल लाभ 

49,000 रुपये तक 

  • होंडा डब्ल्यूआर-वी कार पर 30,050 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। 
  • इस कार पर 5000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट या फिर 6,050 रुपये तक की मुफ्त एसेसरीज़ दी जा रही है।
  • इस गाड़ी के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
  • भारत में होंडा डब्ल्यूआर-वी की प्राइस 8.79 लाख रुपये से 11.15 लाख रुपये के बीच है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी होंडा डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें : जल्द होंडा की कारें होंगी महंगी, 2021 में तीसरी बार बढ़ने जा रहे हैं दाम

was this article helpful ?

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience