Login or Register for best CarDekho experience
Login

इस महीने टाटा कार पर पाएं 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट

प्रकाशित: अगस्त 12, 2022 10:54 am । सोनूटाटा हैरियर 2019-2023

  • हैरियर पर सबसे ज्यादा 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • टियागो और टिगॉर पर 23,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • नेक्सन पर केवल 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर अगस्त के आखिर तक मान्य है।

अगर आप इस महीने टाटा कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगस्त में टाटा अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए टाटा के मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर्सः

टियागो

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

कुल बचत

23,000 रुपये तक

  • नकद डिस्काउंट केवल इसके एक्सजेड और एक्सजेड प्लस वेरिएंट पर मिल रहा है, जबकि अन्य वेरिएंट्स पर केवल एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
  • टियागो के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
  • इस टाटा कार की प्राइस 5.40 लाख से 7.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टिगॉर

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

कुल बचत

23,000 रुपये तक

  • टियागो की तरह टिगॉर के एक्सजेड और एक्सजेड प्लस वेरिएंट के साथ ये सभी ऑफर्स मिल रहे हैं।
  • सीएनजी को छोड़कर इसके बाकी सभी वेरिएंट्स के साथ केवल एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
  • टिगॉर सीएनजी का हाल ही में नया बेस वेरिएंट एक्सएम सीएनजी लॉन्च हुआ है।
  • इस सब-4 मीटर सेडान की कीमत 6 लाख से 8.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

नेक्सन

ऑफर

अमाउंट

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

कुल बचत

5,000 रुपये तक

  • नेक्सन के डीजल वेरिएंट के साथ ऊपर बताया कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
  • इसका पेट्रोल वेरिएंट लेने पर यह ऑफर 3,000 रुपये कम हो जाएगा।
  • इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की कीमत 7.60 लाख से 13.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हैरियर

ऑफर

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

40,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

कुल बचत

45,000 रुपये तक

  • हैरियर के सभी वेरिएंट्स पर यह ऑफर दिया जा रहा है।
  • इस एसयूवी की प्राइस रेंज 14.70 लाख से 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

सफारी

ऑफर

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

40,000 रुपये

कुल बचत

40,000 रुपये तक

  • सफारी के सभी वेरिएंट्स के साथ ऊपर बताया एक्सचेंज बोनस का फायदा लिया जा सकता है। हैरियर की तरह इस थ्री-रो एसयूवी कार पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
  • इसकी प्राइस 15.35 लाख से 23.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके राज्य और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि हमारे बताए गए ऑफर से अलग हो सकती है। ऐसे में डिस्काउंट ऑफर की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी टाटा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 6769 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
डीजल23.23 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

टाटा टियागो

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

टाटा टिगॉर

पेट्रोल19.28 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत