• English
  • Login / Register

85 हजार से ज्यादा रेनो क्विड हुईं बुक

प्रकाशित: जनवरी 14, 2016 06:03 pm । saadरेनॉल्ट क्विड 2015-2019

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Renault Kwid

कुछ समय पहले तक रेनो कंपनी भारत में अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन आज रेनो के प्रोडक्टों की खूब चर्चा है व इन्हें काफी सफलता मिल रही है। पहले डस्टर ने रेनो कंपनी के पैर जमाने में मदद की और अब क्विड इसे परवान चढ़ा रही है। एसयूवी लुक में उतारी गई हैचबैक कार क्विड को जबरदस्त सफलता मिली है। क्विड की बुकिंग का आंकड़ा अब 85,000 को भी पार कर गया है।

जबरदस्त मांग की वजह से कंपनी ने इसका उत्पादन भी 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इसके बावजूद इसका वेटिंग पीरियड नीचे नहीं आ पा रहा है। कुछ शहरों में तो क्विड के लिए 10 महीनों तक की वेटिंग चल रही है। यह कई कार कंपनियों के लिए ईर्ष्या की बात भी हो सकती है।

क्विड अपनी आकर्षक स्टाइल, नए फीचर्स, बेहतरीन माइलेज और प्रतिस्पर्धी कीमत की वजह से अपने सेगमेंट की दूसरी कारों को कड़ी टक्कर दे रही है। रेनो क्विड की शुरूआती कीमत 2.­60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसका मुकाबला मारूति ऑल्टो व हुंडई ईऑन से है।

Renault Kwid interiors

पावर की बात करें तो क्विड में 799 सीसी का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो 53 बीएचपी की पावर और 72 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 25.17 किलोमीटर का माइलेज़ देती है। अब रेनो की तैयारी इसे ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ उतारने की है, जिसे ऑटो एक्सपो में शो-केस किया जा सकता है। क्विड के फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नेवीगेशन, यूएसबी, ऑक्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें स्पीड सेनसिंग वॉल्यूम कंट्रोल और ड्राइवर साइड एयरबैग भी दिए गए हैं। यह फीचर्स इस सेगमेंट में पहली बार दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience