• English
  • Login / Register

रेनो ने ग्रामीण एरिया में डिजिटल एम्पावरमेंट को बढ़ावा देने के लिए सीएससी को डोनेट की पांच कारें

प्रकाशित: फरवरी 15, 2022 01:19 pm । स्तुति

  • 513 Views
  • Write a कमेंट

Renault

रेनो इंडिया प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीदिशा) को सपोर्ट करने के लिए सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) ई-गवर्नेंस सर्विसेज के साथ मिलकर काम कर रही है। यह सरकार का एक फ्लैगशिप प्रोग्राम है जो देशभर में ग्रामीण आबादी के बीच फाइनेंशिल और डिजिटल साक्षरता को प्रोत्साहित करेगा।

रेनो ने इसके लिए पांच डस्टर सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज को सौंपी है जिससे कि भारत के रूरल और सेमी-अर्बन क्षेत्रों में लोग नई-नई चीज़ें सीख सकें, साथ ही उनमें वोकेशनल और प्रोफेशनल स्किल्स भी डेवलप हो सकें। इस सर्विस का लक्ष्य एक वर्ष के अंदर भारत के 600 से अधिक ग्राम पंचायतों को कवर करना है।

रेनो इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ एन्ड मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम मामिलापल्ले ने बताया कि "डिजिटल साक्षरता एक सशक्त समाज के निर्माण के लिए प्रमुख कॉम्पोनेन्ट है और हम सीएससी के साथ सहयोग करके डिजिटल अर्थव्यवस्था के इस विकास में योगदान करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। रेनो की कारें 'नॉलेज रिपोजिटरी ऑन व्हील्स' के रूप में काम करेंगी। यह ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नॉलेज और आवश्यक स्किल्स प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने में भी मदद करेंगी।" 

सीएससी एसपीवी के मेनेजिंग डायरेक्टर दिनेश त्यागी ने कहा कि “सीएससी की नींव शिक्षा पर आधारित है। हमारे पास प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीदिशा) के तहत छह करोड़ ग्रामीण नागरिकों को डिजिटल स्किल्स में प्रशिक्षित करने का आदेश है। हम रेनो इंडिया को उनके अपार समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। इन कारों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जाएगा और यह विशेष रूप से हमारी टीम को ट्रेनिंग आयोजित करने में मदद करेंगी। 

रेनो ने पिछले साल सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सीएससी-एसपीवी) की सहायक कंपनी सीएससी ग्रामीण ईस्टोर के साथ भी साझेदारी की थी जिससे ग्रामीण इलाकों में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया जा सके और रिमोट एरिया में ग्राहकों के करीब जाया जा सके। रेनो इंडिया की लीडिंग प्रोडक्ट रेंज सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर पर लिस्टेड है और ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित ग्राहकों को उपलब्ध कराई गई है।

यह भी पढ़ें : रेनो डस्टर का भारत में प्रोडक्शन हुआ बंद

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience