रेनो इंडिया ने शुरू किया नया सर्विस कैंप, कार एसेसरीज, स्पेयर पार्ट और लेबर कॉस्ट पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
- कार चैकअप के साथ-साथ कस्टमर्स का मनोरंजन करने के लिए होंगी फन एक्टिविटीज़
- रेनो के कस्टमर्स को डिस्काउंटेड प्राइस पर मिलेगा एक्सटेंडेड वॉरन्टी और रोड साइड असिस्टेंस का लाभ
रेनो इंडिया ने 13 जुलाई से देश में 'रेनो वेलकम बैक कैंप' नाम से 14 दिवसीय सर्विस कैंप शुरू किया है। इस कैंप में रेनो के ग्राहकों को एसेसरीज़ पर 50 प्रतिशत, स्पेयर पार्ट्स पर 10 प्रतिशत, लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत, इंजन ऑयल पर 5 प्रतिशत और 'माय रेनो' रजिस्टर्ड कस्टमर्स को चुनिंदा पार्ट्स और एसेसरीज पर 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी 'रेनो सिक्योर' नाम से एक्सटेंडेड वॉरन्टी और रोडसाइड असिस्टेंस पैकेज पर 10 प्रतिशत की छूट भी दे रही है। वहीं कुछ चुनिंदा वैल्यू एडेड सर्विस पर भी 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: इस जुलाई रेनो की कार खरीदें और करें 70,000 रुपये तक की बचत
इस सर्विस कैंप में कार चेकअप के साथ-साथ रेनो के ग्राहकों के मनोरंजन के लिए काफी सारी फन एक्टिविटीज का आयोजन किया जा रहा है जहां वो आकर्षक ईनाम भी जीत सकते हैं।
बता दें कि इस कैंप में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा। फिलहाल भारत में रेनो के 370 सेल्स और 450 सर्विस टचपॉइन्ट्स मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: रेनो क्विड 1.0-लीटर आरएक्सएल लॉन्च, कीमत 4.16 लाख रुपये