टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs फोर्ड एंडेवर : जानिए ऑन रोड कितना माइलेज देती हैं ये कारें
प्रकाशित: अप्रैल 26, 2021 12:46 pm । स्तुति । टोयोटा फॉर्च्यूनर
- 1K Views
- Write a कमेंट
स्पेस और कम्फर्ट के मामले में टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर दोनों एसयूवी कारें हमेशा अच्छी साबित हुई हैं। इन दिनों फ्यूल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में कारों का अच्छा माइलेज देना भी बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। यहां हमने इन दोनों एसयूवी कारों के वास्तविक माइलेज का कम्पेरिज़न किया है।
यहां हमने फॉर्च्यूनर का लेजेंडर वेरिएंट चुना है जो 4x2 कॉन्फ़िग्रेशन में आता है। हालांकि, हमारे द्वारा चुनी गई एंडेवर कार 4x4 कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध थी। यहां देखें इन दोनों ही कारों के इंजन स्पेसिफिकेशन:-
टोयोटा फॉर्च्यूनर (2.8-लीटर) |
फोर्ड एंडेवर (2.0-लीटर) |
|
अधिकतम पावर |
203 पीएस |
170 पीएस |
अधिकतम टॉर्क |
500 एनएम |
420 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एटी |
10-स्पीड एटी |
ड्राइवट्रेन |
4x2 |
4x4 |
एआरएआई माइलेज |
- |
12.4 किलोमीटर/लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाइवे) |
15.26 किलोमीटर/लीटर |
14.20 किलोमीटर/लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
10.52 किलोमीटर/लीटर |
9.62 किलोमीटर/लीटर |
फोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर एंडेवर कार का एआरएआई माइलेज दिखा रखा है, लेकिन टोयोटा ने फॉर्च्यूनर कार के एआरएआई माइलेज की जानकारी साझा नहीं की है। हमारे द्वारा संपर्क करने पर कंपनी ने इसके माइलेज फिगर के बारे में बताने से भी मना कर दिया। जैसा कि हम देख सकते हैं एंडेवर कार का एआरएआई माइलेज फिगर टेस्टेड सिटी माइलेज और हाइवे माइलेज के बीच में है।
यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
दोनों कारों का माइलेज कम्पेरिज़न करें तो सिटी और हाइवे दोनों जगह फॉर्च्यूनर ज्यादा बेहतर साबित होती है। फॉर्च्यूनर कार 4x2 वर्जन में आती है, वहीं एंडेवर 4x4 मॉडल है। इन दोनों ही कारों के माइलेज फिगर में अलग-अलग पावरट्रेन के साथ लगभग 1 किलोमीटर/लीटर का अंतर देखने को मिला। इन एसयूवी कारों के माइलेज को बेहतर ढंग से समझने के लिए तीन अलग-अलग ड्राइविंग पैटर्न पर भी हमने इनका माइलेज टेस्ट किया, जिसके नतीजें कुछ इस प्रकार हैं:-
|
50% सिटी, 50% हाइवे |
75 % सिटी, 25% हाइवे |
75% हाइवे, 25% सिटी |
टोयोटा फॉर्च्यूनर |
12.45 किलोमीटर/लीटर |
11.41 किलोमीटर/लीटर |
13.72 किलोमीटर/लीटर |
फोर्ड एंडेवर |
11.47 किलोमीटर/लीटर |
10.46 किलोमीटर/लीटर |
12.69 किलोमीटर/लीटर |
आप टेबल में देख सकते हैं दोनों एसयूवी कारों में एंडेवर कम माइलेज देती है। जैसा कि हमने ऊपर बताया था इसकी वजह फॉर्च्यूनर लेजेंडर (2-व्हील-ड्राइव) के मुकाबले इसमें दी गई फोर-व्हील-ड्राइव है। यह फिगर ड्राइविंग पैटर्न, रोड और कार की स्थिति पर भी निर्भर करते हैं, ऐसे में आपकी कार का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से अलग हो सकते हैं।
यह भी देखें: टोयोटा फॉर्च्यूनर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful