टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा अल्ट्रोज़, जानिए क्या है खास
प्रकाशित: जुलाई 08, 2019 12:54 pm । सोनू
- Write a कमेंट
टाटा अल्ट्रोज के प्रोडक्शन मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कैमरे में कैद हुई कार के एक्सटीरियर पर रेड कलर का इस्तेमाल हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को अगस्त महीने में दुनिया के सामने पेश करेगी।
टाटा अल्ट्रोज को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में उतारा जाएगा। यह टाटा मोटर्स की पहली कार है जिसे नए अल्फा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका कॉन्सेप्ट कंपनी ने जिनेवा मोटर शो-2019 में दिखाया था। कैमरे में कैद हुई कार अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब है। इस में बलेनो और एलीट आई20 की तरह 16 इंच के अलॉय व्हील, 185/50 क्रॉस-सेक्शन रबर टायर के साथ दिए गए हैं। इस में आगे की तरफ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप दिए गए हैं।
कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में टाटा अल्ट्रोज़ का केबिन काफी स्पोर्टी नजर आ रहा है। केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे थीम देखी गई है। अपहोल्स्ट्री पर डार्क फैब्रिक का इस्तेमाल हुआ है। टेस्टिंग के दौरान कार का मैनुअल वेरिएंट देखा गया है। इस में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी दी गई है।
टाटा अल्ट्रोज़ दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में आएगी। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पैरेटेड और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का विकल्प मिलेगा। डीजल वेरिएंट में 1.2 लीटर इंजन मिलेगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि लॉन्च के वक्त कंपनी इस में मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है।
टाटा अल्ट्रोज के लॉन्च से जुड़ी जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 5.5 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई एलीट आई20, मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, होंडा जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो से होगा।
यह भी पढें : टाटा ने दिखाई अल्ट्रोज़ की झलक