स्कोडा ने दिखाई सड़क पर दौड़ती कोडिएक की झलक
स्कोडा फैंस के लिए एक खुशखबरी है। स्कोडा की नई एसयूवी कोडिएक तैयार है और इसे बर्लिन में 1 सितम्बर 2016 को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। हालांकि इससे पहले कंपनी ने इसके प्रोडक्शन वर्जन की झलक दिखाई है। इसकी बिक्री 2017 में शुरू होगी। भारत में इसके साल 2018 तक लॉन्च होने की संभावना है।
तस्वीरों पर गौर करें तो पाएंगे कि इसे अच्छे से कवर किया हुआ था। इसके बावजूद कार के डिजायन और स्टाइल से जुड़ी काफी जानकारी मिली है। कोडिएक 7-सीटर एसयूवी है। इसकी लम्बाई 4.7 मीटर है। पीछे से यह फॉक्सवेगन टिग्वॉन जैसी नजर आती है। साइड प्रोफाइल से ऑडी क्यू-7 जैसी दिखती है।
फीचर्स की बात करे तो कोडिएक में सबसे पीछे की तरफ फ्लेक्सिबल सीटें मिलेंगी। कंपनी का दावा है कि कोडिएक का बूट स्पेस इस सेगमेंट में सबसे बड़ा होगा। इसके अलावा कार में इंफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी सिस्टम भी मिलेगा। टचस्क्रीन यूनिट सभी मॉडल में स्टैंडर्ड आएगी। वहीं एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, स्मार्टगेट और मिरर लिंक बेस से ऊपर वाले वेरिएंट में स्टैंडर्ड रहेंगे।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्कोडा कोडिएक में तीन टीएसआई पेट्रोल और दो टीडीआई डीज़ल इंजन के विकल्प मिलेंगे। राइडिंग को बेहतर बनाने के लिए कार में डायनामिक चेसिस कंट्रोल का इस्तेमाल किया गया है। यह 2017 स्कोडा सुपर्ब में भी देखने को मिलेगा। सभी वेरिएंट में टू व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड रहेगा। इसके अलावा ऑफ रोडिंग के लिए 4-व्हील ड्राइव भी मिलेगा। कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, जबकि डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।