• English
  • Login / Register

स्कोडा ने जारी किए कोडिएक एसयूवी के स्केच

प्रकाशित: जून 16, 2016 06:29 pm । tushar

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा ने अपनी जल्द आने वाली कोडिएक एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल के स्केच से पर्दा उठा दिया है। इन स्केच से इस एसयूवी के डिजायन की काफी जानकारी मिलती है। कोडिएक को इस साल सितम्बर में पेश किया जाएगा। लॉन्चिंग के बाद इसे स्कोडा येती के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इसकी डिजायन विज़न-एस कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। वहीं कार के प्रोडक्शन वर्जन में स्कोडा सुपर्ब की भी झलक मिलेगी। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर और नई टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा। कोडिएक की लॉन्चिंग को नजदीक देखते हुए माना जा सकता है कि इसे जल्द ही आयोजित होने पेरिस मोटर शो में भी दिखाया जाएगा।

स्कोडा कोडिएक को फॉक्सवेगन के एमक्यूबी प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटफार्म पर फॉक्सवेगन टिग्वॉन भी बनी है। विजन-एस कॉन्सेप्ट में इसे हाईब्रिड इंजन के साथ पेश किया गया है। स्कोडा कोडिएक में 1.4 लीटर के टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। इनमें एक फ्रंट एक्सल और दूसरी पीछे वाले एक्सल में लगी है। दोनों की संयुक्त ताकत 220 पीएस की है। संभावना है कार के प्रोडक्शन वर्जन में स्कोडा सुपर्ब की तरह 2.0 लीटर का टीएसआई (पेट्रोल) और टीडीआई (डीज़ल) इंजन मिल सकता है। इसमें 4X4 फीचर भी मिलेगा।

अब बात करते हैं कार की डिजायन की। फ्रंट में ध्यान दें तो यहां स्कोडा की ग्रिल, साइड में स्लोपिंग रूफ के साथ रूफ रेल्स और पीछे की तरफ एलईडी टेललाइटें दी गई हैं। कॉन्सेप्ट वर्जन की लम्बाई 4.7 मीटर, चौड़ाई 1.91 मीटर और ऊंचाई 1.68 मीटर है। संभावना है प्रोडक्शन वर्जन का डायमेंशन भी यही होगा।

इंटीरियर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन विज़न-एस कॉन्सेप्ट पर बनी होने के कारण कहा जा सकता है कि कार में फ्रंट पैसेंजर के लिए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा हैडरेस्ट और डोर पेड में भी टचस्क्रीन फंक्शन पैनल मिलेंगे। उम्मीद जताई जा रही है 7-सीटर कोडिएक का इंटीरियर और फीचर्स स्कोडा सुपर्ब से मिलते-जुलते होंगे। इनमें पावर एडजेस्टबेल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, मल्टी जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी, सनरूफ और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience