अब फॉक्सवैगन की कारों को मेंटेन करना हुआ सस्ता, कंपनी ने स्पेयर पार्ट्स और सर्विस कॉस्ट में की कटौती
फॉक्सवैगन की कारें प्रीमियम प्राइस टैग के साथ आती है और इन्हें मेंटेन करना भी काफी महंगा होता है। अब फोक्सवैगन ने सर्विस कॉस्ट और स्पेयर पार्ट्स की कॉस्ट में कटौती की है। कंपनी ने स्पेयर पार्ट्स के दाम 11 प्रतिशत और पेट्रोल मॉडल के इंजन ऑयल की कीमत करीब 32 प्रतिशत तक कम की है। कंपनी सर्विस पैकेज पर भी 24 प्रतिशत तक की छूट दे रही है।
इसके अलावा कंपनी असिस्टेंस और मोबाइल सर्विस का भी विस्तार किया है जिससे ग्राहको को कार के हल्के मेंटेनेंस पर डोरस्टेप सेवाएं दी जा सके, साथ ही रोड ट्रिप पर जाने से पहले उनकी गाड़ी का हैल्थ चेकअप भी किया जा सके।
कंपनी ने फॉक्सवैगन सर्विस कैम नाम से एक नया प्रोग्राम भी शुरू किया है जिससे ग्राहक वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए कार के इंस्पेक्शन की जानकारी पा सकेंगे। इसके अलावा फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर सर्विस कैलकुलेटर विजिट भी लगाया है जिससे ग्राहक अपनी कार नेक्सट सर्विस पर जाने से पहले ही संभावित मेंटेनेंस कॉस्ट का अनुमान लगा सकते हैं।
फोक्सवैगन के इस फैसले के बाद पोलो और वेंटो जैसे पॉपुलर मॉडल को मेंटेन करना अब 25 प्रतिशत तक सस्ता हो गया है। कंपनी का कहना है कि अपकमिंग टाइगन के स्पेयर पार्ट्स और सर्विस कॉस्ट पर भी यह फैसला लागू होगा।
यह भी पढ़ें : 2021 फॉक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट अब जून में होगी लॉन्च
फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें
All my friends sold there VW's. Because of parts, labour and no service in interior and no resale value, bcaz of all the above. Cost high with less features.