Login or Register for best CarDekho experience
Login

जनवरी 2024 में महिंद्रा की डीजल कारों की रही सबसे ज्यादा डिमांड

प्रकाशित: फरवरी 14, 2024 03:16 pm । स्तुतिमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • तीनों कार में एक जैसे टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।

  • स्कॉर्पियो की सेल्स में स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों की बिक्री शामिल है।

  • डीजल मॉडल्स की जबरदस्त बिक्री के चलते महिंद्रा अपनी डीजल कारों को बंद नहीं करेगी।

महिंद्रा भारत की सबसे बड़ी कार कंपनियों में से एक है, और इसे दमदार एसयूवी कार बनाने के लिए जाना जाता है। महिंद्रा की एसयूवी कारों को जो चीज सबसे अलग बनाती है वो है इनमें मिलने वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन। महिंद्रा थार, एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन तीनों कारों में एक जैसे 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। हालांकि, यह इंजन इन कारों में अलग-अलग पावर ट्यूनिंग के साथ मिलते हैं। यहां हमनें महिंद्रा के पेट्रोल-डीजल मॉडल्स के जनवरी 2024 महीने के सेल्स आंकड़ों का जिक्र किया है, तो चलिए जानते हैं कौनसे इंजन वाले मॉडल्स की रही सबसे ज्यादा डिमांड:

महिंद्रा स्कॉर्पियो व स्कॉर्पियो एन

पावरट्रेन

जनवरी 2023

जनवरी 2024

पेट्रोल

654

765

डीजल

8,061

13,528

इसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों के सेल्स आंकड़ें शामिल हैं। इनमें डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन और 4x4 ड्राइवट्रेन दी गई है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर: पीछे वाले हिस्से की दिखी झलक, साल के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कॉर्पियो क्लासिक में केवल डीजल-मैनुअल इंजन ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है, ऐसे में यह पेट्रोल सेल्स आंकड़े केवल स्कॉर्पियो एन के हैं।

पावरट्रेन

जनवरी 2023

जनवरी 2024

पेट्रोल

7.5 %

5.4 %

डीजल

92.5 %

94.6 %

जनवरी 2024 में इस एसयूवी कार के डीजल मॉडल्स की डिमांड काफी ज्यादा रही। कंपनी पिछले महीने स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक डीजल मॉडल की 14,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। इन दोनों एसयूवी कारों के पेट्रोल वेरिएंट के बिक्री के आंकड़े डीजल मॉडल की तुलना में काफी कम रहे। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इनकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।

महिंद्रा थार

पावरट्रेन

जनवरी 2023

जनवरी 2024

पेट्रोल

334

657

डीजल

4,076

5,402

महिंद्रा थार के सेल्स आंकड़ें भी स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक जैसे ही रहे। पिछले महीने थार पेट्रोल मॉडल के मुकाबले डीजल वेरिएंट की डिमांड ज्यादा रही। महिंद्रा थार में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन के अलावा 1.5-लीटर डीजल इंजन भी शामिल है। यह इंजन ऑप्शन इसमें केवल रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट के साथ दिया गया है।

पावरट्रेन

जनवरी 2023

जनवरी 2024

पेट्रोल

7.6 %

10.8 %

डीजल

92.4 %

89.2 %

हालांकि, पिछले साल की तुलना में पेट्रोल वेरिएंट के सेल्स आंकड़ों में वृद्धि दर्ज की गई है। थार पेट्रोल मॉडल की कुल सेल्स पिछले साल की तुलना में जनवरी 2024 में 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है।

महिंद्रा एक्सयूवी700

पावरट्रेन

जनवरी 2023

जनवरी 2024

पेट्रोल

1,375

1,989

डीजल

4,412

5,217

महिंद्रा एक्सयूवी700 के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स की सेल्स में वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन इसके पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले डीजल वेरिएंट की डिमांड ज्यादा है। पिछले महीने कंपनी एक्सयूवी700 डीजल मॉडल की 5,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही, जबकि इस एसयूवी कार के पेट्रोल वेरिएंट की लगभग 2,000 यूनिट्स बिकी।

पावरट्रेन

जनवरी 2023

जनवरी 2024

पेट्रोल

23.8 %

27.6 %

डीजल

76.2 %

72.4 %

जनवरी 2023 की तुलना में पिछले महीने इसके पेट्रोल वेरिएंट के सेल्स आंकड़ों में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: जल्द महिंद्रा एक्सयूवी700 के एंट्री लेवल पेट्रोल वेरिएंट के साथ मिल सकता है ऑटोमेटिक का ऑप्शन

इन कारों के सेल्स आंकड़ों को देखकर साफ स्पष्ट कहा जा सकता है कि महिंद्रा के ग्राहक डीजल कारों को ज्यादा चुनना पसंद कर रहे हैं। यदि निकट भविष्य में एमिशन नॉर्म्स कड़े होते हैं और डीजल मॉडल्स महंगे हो जाते हैं तो भी महिंद्रा डीजल कारों की बिक्री जारी रखेगी। आपकी प्राथमिकता क्या है: डीजल, पेट्रोल, या इलेक्ट्रिक? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 332 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

महिंद्रा एक्सयूवी700

पेट्रोल15 किमी/लीटर
डीजल17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

महिंद्रा थार

पेट्रोल15.2 किमी/लीटर
डीजल15.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत