क्या महिंद्रा थार रॉक्स नाम लोगों को पसंद आया? जानिए इंस्टाग्राम पॉल पर कैसा था हमारे फॉलोअर्स का रिएक्शन
महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन के ऑफिशियल नाम की घोषणा हो गई है और कंपनी ने इसे ‘थार रॉक्स’ दिया है। महिंद्रा ने इसके अलावा छह और नाम का पेटेंट कराया था, लेकिन फाइनल इसे किया गया है। नए नाम को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, ऐसे में हमनें हमारे इंस्टाग्राम फॉलोअर से यह जानने का फैसला किया क्या वे इस बात से सहमत हैं कि ‘रॉक्स’ नाम अपकमिंग थार 5-डोर के लिए सही रहेगा। जानिए क्या है हमारे फॉलोअर की राय:
जनता की राय
पोल में एक सरल सवाल पूछा गया था - ‘क्या आपको थार रॉक्स नाम पसंद है?’, और इसके लिए दो ऑप्शन दिए गए थे। परिणाम इस प्रकार थेः
पोल में हिस्सा लेने वाले 72 प्रतिशत लोगो ने थार रॉक्स नाम को पसंद किया, जबकि 28 प्रतिशत लोगों को लगा कि कोई दूसरा नाम बेहतर हो सकता था।
महिंद्रा द्वारा और कौनसे नाम कराए गए थे ट्रेडमार्क?
अगर महिंद्रा को थार रॉक्स के बजाए कोई अन्य नाम चुनना होता तो कंपनी ने थार 5-डोर एसयूवी के लिए 6 अन्य नाम का ट्रेडमार्क भी लिया था। इन नाम की डिटेल्स इस प्रकार हैः
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स (थार 5-डोर) vs महिंद्रा थारः दोनों ऑफ रोडिंग कार में हैं ये 5 बड़े अंतर
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
महिंद्रा थार रॉक्सः एक्सटीरियर और इंटीरियर
महिन्द्रा थार रॉक्स से 15 अगस्त 2024 को पर्दा उठेगा। 5-डोर मॉडल का बॉडी शेप थार 3-डोर जैसा ही होगा, हालांकि इसमें नई हेडलाइट, सी शेप इंटरनल एलिमेंट्स के साथ एलईडी टेल लाइटें, और दो अतिरिक्त दरवाजों के साथ लंबा व्हीलबेस जैसे अपडेट दिए जाएंगे।
थार रॉक्स के केबिन में ब्लैक और बैज अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले), पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिल सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
थार रॉक्स इंजन और ट्रांसमिशन
थार रॉक्स में थार 3-डोर मॉडल वाले 132 पीएस 2.2-लीटर डीजल इंजन और 150 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस मिल सकती है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
महिंद्रा थार रॉक्स नाम के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में बताएं।