Login or Register for best CarDekho experience
Login

इस दिसंबर नेक्सन ईवी की खरीद पर मिलेगा इतना बड़ा फायदा!

प्रकाशित: दिसंबर 13, 2022 07:39 pm । भानुटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

चूंकि अब साल 2022 अपने आखिरी दौर में है तो उसे देखते हुए कई कारमेकर्स अपने लगभग सभी मॉडल्स पर अच्छी डील्स और डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं। टाटा ने हाल ही में अपने पेट्रोल डीजल वाले मॉडल्स पर ऑफर्स निकाले हैं और अब कंपनी अपनी नेक्सन ईवी पर भी वॉरन्टी के फायदों की पेशकश कर रही है।

टाटा अपनी इस सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को दिसंबर में बुक कराने वाले कस्टमर्स को 2 साल की एक्सटेंडेड वॉरन्टी देगी। ये ऑफर सभी ट्रिम लेवल्स पर लागू है जो दो वेरिएंट्स: प्राइम और मैक्स में उपलब्ध है।

नीचे देखिए इसकी वॉरन्टी से जुड़ी सभी डीटेल्स:

बैट्री पैक और मोटर

8 वर्ष/1,60,000 किमी (जो भी पहले हो)

व्हीकल वॉरन्टी

3 वर्ष/1,25,000 किमी (जो भी पहले हो)

एक्सटेंडेड व्हीकल वॉरन्टी

दो साल तक

नेक्सन ईवी के साथ तीन साल/1.25 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरन्टी की पेशकश की जा रही है। इस ऑफर के साथ आपको दो साल की अतिरिक्त वॉरन्टी मिल रही है जो कुल 5 साल की हो रही है। मगर ये वॉरन्टी केवल व्हीकल पर मिल रही है ना कि पावरट्रेन पर जिसपर कंपनी 8 साल/1.67 लाख किलोमीटर की वॉरन्टी दे रही है।

बता दें कि नेक्सन ईवी में वेरिएंट के अनुसार दो तरह के पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसका टेक्निकल स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

वेरिएंट

बैट्री पैक

पावर

टॉर्क

दावाकृत रेंज

नेक्सन ईवी मैक्स

40.5केडब्ल्यूएच

143 पीएस

250 एनएम

437 किलोमीटर

नेक्सन ईवी प्राइम

30.2केडब्ल्यूएच

129 पीएस

245 एनएम

312 किलोमीटर

नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत 18.34 लाख रुपये से लेकर 20.04 लाख रुपये के बीच है। वहीं इसके प्राइम वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये से 17.90 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली के बीच है। नेक्सन ईवी का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी,हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 756 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत