किया मोटर्स ने शुरू की सेल्टोस की बुकिंग
संशोधित: सितंबर 20, 2019 06:33 pm | भानु | किया सेल्टोस 2019-2023
- 561 Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट: किया मोटर्स ने 9.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल्टोस एसयूवी को भारत में लॉन्च कर चुकी है। यह कुल 16 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके साथ तीन इंजन (दो पेट्रोल और एक डीजल) और चार गियरबॉक्स का विकल्प रखा है। यहां आप किया सेल्टोस से जुडी हर जानकारी पा सकते हैं।
किया मोटर्स ने सेल्टोस की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 22 अगस्त को लॉन्च किए जाने का अनुमान है। इच्छुक ग्राहक कंपनी के देशभर में स्थापित 206 सेल्स आउटलेट पर जाकर या ऑनलाइन मोड के माध्यम से इसे मात्र 25000 रुपये में बुक करा सकते हैं।
लॉन्च के समय सेल्टोस केवल दो वेरिएंट जीटी लाइन और टेक लाइन में उपलब्ध होगी। ग्राहकों को इसमें तीन बीएस-6 इंजन ऑप्शन 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल मिलेंगे। इन इंजन के साथ मिलने वाले गियरबॉक्स विकल्प कुछ इस प्रकार हैं:
इंजन |
1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5 लीटर पेट्रोल |
1.5 लीटर डीज़ल |
गियरबॉक्स विकल्प |
6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) |
6-स्पीड एमटी/ सीवीटी |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
पावर |
140पीएस |
115पीएस |
115पीएस |
टॉर्क |
242एनएम |
144एनएम |
250एनएम |
कार के दोनों वेरिएंट टेक लाइन और जीटी लाइन फीचर लोडेड होंगे। जीटी लाइन वेरिएंट कई स्पोर्टी एलिमेंट के साथ आएगा, जिनमें स्पोर्टी सीटें, केबिन में रेड एसेंट और रेड ब्रेक कैलिपर्स आदि शामिल हैं। किया सेल्टोस को स्टाइलिश दिखाने के लिए इसमें एलईडी हैडलैंप, टेललैंप, डे-टाइम रनिंग लैंप और फॉगलैंप भी दिए गए हैं। कार में प्रीमियम अनुभव के लिए लैदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और रेक्लाइन फंक्शन वाली रियर सीट भी दी गई हैं।
सेल्टोस में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच की मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) भी मिलेगी। सेल्टोस सेगमेंट की पहली ऐसी कार होगी, जिसमें 8.0-इंच का हैडअप डिस्प्ले भी दिया गया है। किया सेल्टोस में कनेक्टिविटी फीचर के रूप में ना सिर्फ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का फीचर दिया गया है बल्कि, यह कार ई-सिम के साथ यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस होगी, जिससे कई फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकेगा। इसमें एंबिएंट लाइटिंग और 8-स्पीकर वाला 400 वॉट का बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है।
सेफ्टी के लिहाज़ से किया सेल्टोस में एबीएस, ब्रेकफोर्स असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और 6 एयरबैग दिए गए हैं। साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा सिस्टम भी दिया गया है।
कार की कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, रेनो कैप्चर और डस्टर से होगा। कीमत के मोर्चे पर यह टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर को भी टक्कर देगी।
साथ ही पढ़ें: यहां देखें किया मोटर्स के शोरूमों की पूरी सूची