• English
    • Login / Register

    इस कार के लिए मारूति तलाश रही है नया नाम

    प्रकाशित: मई 12, 2016 01:54 pm । sumit

    13 Views
    • Write a कमेंट

    पहले थर्ड जनरेशन मॉडल और फिर ऑटोमैटिक वेरिएंट के बाद मारूति स्विफ्ट का एक और वेरिएंट चर्चा में है। वो है इसका स्पेशल एडिशन, जिसे कंपनी लॉन्च करने वाली है। स्पेशल एडिशन को सुर्खियों बनाए रखने के लिए कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया है।  कैंपेन का नाम है ‘नेमदीनेक्स्टस्विफ्ट (#namethenextswift)’। इसमें लोगों से कार के नाम का सुझाव मांगा गया है। सुझाव देने वालों के लिए इनाम का ऑप्शन भी रखा गया है।

    मारूति, स्पेशल एडिशन स्विफ्ट को स्टाइलिश, तेज-तर्रार और स्पोर्टी कार के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है। अभी तक इस एडिशन की तस्वीरें या झलक सामने नहीं आई है। ऐसे में अनुमान लगा सकते हैं कि स्पेशल एडिशन स्विफ्ट में कॉस्मैटिक अपडेट के अलावा कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। क्योंकि थर्ड जनरेशन स्विफ्ट टेस्टिंग में है और हो सकता है कि इसे नए इंजन के साथ उतारा जाए।

    हैचबैक सेगमेंट में मुकाबला कड़ा हो गया है। यहां टाटा और महिन्द्रा ने भी कदम रख दिए हैं। ऐसे में स्विफ्ट के लिए मुकाबला पहले से मुश्किल हो गया है।

    स्विफ्ट को मुकाबले में बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसे लगातार अपडेट करती आई है। इस हैचबैक का डीज़ल वर्जन साल के अंत तक ऑटोमैटिक अवतार में आना है। जो निश्चित तौर पर मारूति के लिए फायदे का सौदा साबित होगा।

    यह भी पढ़ें : मारूति लाने वाली है स्विफ्ट डीज़ल का ऑटोमैटिक वर्जन

    was this article helpful ?

    Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2014-2021

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience