• English
  • Login / Register

वोल्वो ने उठाया बड़ा कदम, नहीं बनाएगी नए डीज़ल इंजन

प्रकाशित: मई 18, 2017 01:00 pm । rachit shad

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

सुरक्षित कारें बनाने के लिए मशहूर स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो ने एक बड़ा एलान किया है, वोल्वो के सीईओ हाकन सैमुएलसन ने कहा है कि कंपनी अब नए डीज़ल इंजन डवलप करने पर निवेश नहीं करेगी, इसके बजाए हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें बनाने पर पूरा ध्यान रहेगा।

इसकी अहम वजह है कि अमेरिका और यूरोप समेत कई दूसरे देश कार्बन उत्सजर्न घटाने को लेकर कड़े नियम अपना रहे हैं, ऐसे में डीज़ल इंजनों को इन के मुताबिक ढालना और खर्चीला हो जाएगा।

सैमुएलसन ने कहा कि ‘हमें यह मानना होगा कि टेस्ला ऐसी कारें बनाने में सफल रहा है जिनको खरीदने के लिए लोग आज कतार में हैं, इस सेक्टर में हमारे लिए भी काफी मौके हैं, हम भी अच्छी क्वालिटी और आकर्षक डिजायन वाली ऐसी (इलेक्ट्रिक/हाइब्रिड) कारें बनाने की क्षमता रखते हैं।   

इस से पहले भी सैमुएलसन कह चुके हैं कि कड़े उत्सर्जन नियमों की वजह से डीज़ल कारों की कीमतें बढ़ जाएंगी और एक वक्त ऐसा भी आएगा जब ये दाम के मामले में प्लग-इन-हाइब्रिड कारों के बराबर पहुंच जाएंगी, जो डीज़ल कारों के मुकाबले ज्यादा आकर्षक विकल्प है।

सैमुएलसन के मुताबिक कंपनी मौजूदा डीज़ल इंज़नों का प्रोडक्शन जारी रखेगी, इन इंजनों को साल 2013 में पेश किया गया था, इन्हें मौजूदा और भविष्य के कार्बन उत्सर्जन मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। आने वाले समय में इनके लिए नियम कड़े होंगे, ऐसे में संभावना है कि मौजूदा डीज़ल इंजन का प्रोडक्शन 2023 तक जारी रह सकता है। वोल्वो की योजना साल 2019 में अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार उतारने की है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience