निसान और डैटसन लाई फेस्टिवल ऑफर, मिलेंगे 71,000 रूपए तक के फायदे
त्योहारी सीज़न को ध्यान में रखते हुए निसान इंडिया फेस्टिवल ऑफर लेकर आई है, यह ऑफर निसान और निसान के स्वामित्व वाली डैटसन दोनों कंपनियों की कारों पर मान्य है। इस ऑफर के तहत निसान कारों पर 71,000 रूपए और डैटसन कारों पर 16,000 रूपए तक के लाभ दिए जा रहे हैं।
फेस्टिवल ऑफर की खासियतें
- निसान कारों पर मिल रहे 71,000 रूपए के फायदे में फ्री इंश्योरेंस, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
- निसान माइक्रा पर 39,000 रूपए और माइक्रा एक्टिव पर 34,000 रूपए के फायदे दिए जा रहे हैं, इस में फ्री इंश्योरेंस, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
- डैटसन की गो प्लस पर 16,000 रूपए, डैटसन गो पर 14,500 रूपए और रेडी-गो (800 सीसी) पर 13,000 रूपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं। इस में फ्री इंश्योरेंस और 2,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। सरकारी कर्मचारियों को डैटसन रेडी-गो पर 6,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
इस ऑफर के अलावा कंपनी सितंबर महीने में कार खरीदने वाले हर नए ग्राहक को एक सोने का सिक्का भी उपहार स्वरूप दे रही है। ईएमआई पर खरीदने वाले ग्राहक निसान रेनो फाइनेंस सर्विसेस इंडिया के तहत 7.99 फीसदी की दर से अपनी कार को फाइनेंस करवा सकते हैं। त्योहारी सीज़न पर बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी फ्री में कार जीतने का मौका भी ग्राहकों को दे रही है, इस ऑफर का फायदा वे ग्राहक ले सकते हैं जो 19 सितंबर से पहले निसान-डैटसन कार को बुक कराते हैं। ध्यान रहे फ्री कार विजेता का चयन लक्की-ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा, केवल 9 लक्की विनर को ही फ्री में कार मिलेगी।
यह भी पढें : मिलिये निसान किक्स से, भारत में भी होनी है लॉन्च