टोयोटा और होंडा के बाद भारत में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार पेश करने वाली जापान की तीसरी कंपनी होगी निसान

संशोधित: अक्टूबर 23, 2022 12:04 pm | सोनू

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

Nissan Qashqai hybrid

भारत में मास मार्केट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार अब लॉन्च हो चुकी है। देश में सबसे होंडा सिटी के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार उतारने की शुरूआत हुई थी जिसके बाद टोयोटा हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश की गई। अब निसान ने अपने तीन ग्लोबल मॉडल को शोकेस किया है। निसान भारत में मास मार्केट हाइब्रिड कार उतारने की जापान की तीसरी कार कंपनी होगी।

निसान ने हाइब्रिड कार उतारने में देरी क्यो की?

निसान को भारत में होंडा, टोयोटा और मारुति सुजुकी के कंपेरिजन में काफी कम बिक्री के आंकड़े मिले हैं। पिछले कुछ सालों में कंपनी को कम सेल्स के चलते अपने अधिकांश मॉडल यहां बंद करने पड़े हैं। हालांकि मैग्नाइट एसयूवी ने भारत में कंपनी की थोड़ी पकड़ मजबूत की है। ऐसे में अब कंपनी भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए भारत में प्रीमियम मॉडल्स को स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उतारने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें : भारत में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प होंगे हाइब्रिड पावरट्रेन, इन्हें तैयार करने की रेस में जापानी ब्रांड्स सबसे आगे

Nissan Magnite
Toyota Hyryder hybrid

भारत में निसान की पहली हाइब्रिड कार कौनसी होगी?

निसान द्वारा शोकेस की गई तीनों एसयूवी ग्लोबल मार्केट में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मिलती हैं। कंपनी ने इनमें से चौथी जनरेशन एक्स-ट्रेल का भारत में लॉन्च कंफर्म कर दिया है। यह एक बड़ी मिड-साइज एसयूवी कार है जिसका साइज फुल साइज एसयूवी कारों से छोटा है। यह 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलती है। हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ इसमें 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।

Nissan X-Trail 2022

निसान की इस हाइब्रिड कार को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा, ऐसे में यहां इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। एक्स-ट्रेल को भारत में 2023 में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : जानिए निसान एक्स-ट्रेल से जुड़ी 7 खास बातें

Nissan e-power hybrid

निसान की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दूसरों से कैसे अलग है?

निसान की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को ई-पावर नाम दिया गया है। इसमें भी दूसरी कंपनियों के कंपोनेंट की तरह एक कंब्शन इंजन, एक छोटा बैटरी पैक, एक इलेक्ट्रिक मोटर, एक इनवर्टर और एक जनरेटर दिया गया है। दूसरी जापानी कंपनियों के हाइब्रिड सिस्टम से अलग निसान का ई-पावर सेटअप केवल इलेक्ट्रिक मोटर पर चलता है और ये इंजन से नहीं चलता है। दूसरी कंपनियों के हाइब्रिड सिस्टम में जहां गाड़ी पेट्रोल इंजन से भी चल सकती है, वहीं इसमें केवल पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक जनरेट करता है जो बैटरी और मोटर को पावर देता है।

भारत में निसान की पहली मास-मार्केट हाइब्रिड कार कौनसी होगी?

Nissan e-power hybrid

भारत में मास मार्केट हाइब्रिड कारें सबसे ज्याद सफल होगी और इसके लिए निसान अपने अलायंस पार्टनर रेनो के साथ मिलकर यहां इनका प्रोडक्शन कर सकती है। भारत में निसान की मास मार्केट हाइब्रिड कार कशकई हो सकती है। इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव ई-पावर पावरट्रेन दी गई है जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन बैटरी को चार्ज करता है और बैटरी इसकी इलेक्ट्रिक मोटर को पावर सप्लाई करती है। भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : जानिए निसान कश्काई से जुड़ी ख़ास बातें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience