- + 5फोटो
निसान क़श्कई
निसान क़श्कई के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 998 सीसी |
फ्यूल | पेट्रोल |
निसान क़श्कई लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट : निसान ने मिड-साइज़ एसयूवी कार कश्काई को भारत में शोकेस कर दिया है।
लॉन्च डेट : भारत में इस कार को 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है।
प्राइस : निसान कश्काई की कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
इंजन व ट्रांसमिशन : इस अपकमिंग कार के भारतीय वर्जन में कौनसी पावरट्रेन मिलेगी इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। वहीं, यूरोपियन मार्केट में इस कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें एक इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ और दूसरा निसान का ई-पावर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम (सेगमेंट फर्स्ट) शामिल है। इसका माइल्ड-हाइब्रिड इंजन फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) ऑप्शन के साथ आता है, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइवट्रेन (2डब्ल्यूडी) मिलती है।
फीचर्स : कश्काई एसयूवी के अंतरराष्ट्रीय मॉडल के टॉप वेरिएंट्स में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं, जबकि इसके लोअर वेरिएंट्स में 8-इंच टचस्क्रीन यूनिट मिलती है। इसमें 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.8 इंच हेड-अप डिस्प्ले, रेन-सेंसिंग वाइपर, पैनोरमिक ग्लास रूफ और 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। अब देखना ये है कि कंपनी इस गाड़ी के भारतीय वर्जन में कौनसे फीचर्स देती है।
सेफ्टी फीचर्स : अंतराष्ट्रीय मार्केट में इसमें सात एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटर और कई सारे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स जैसे अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट मिलते हैं। कंपनी ने इस गाड़ी के भारतीय वर्जन में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स की डिटेल्स फिलहाल साझा नहीं की है।
कंपेरिजन: निसान कश्काई एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगी। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, जीप कंपास और फॉक्सवैगन टिग्वान से रहेगा।
निसान क़श्कई प्राइस लिस्ट (वेरिएंट)
following details are tentative और subject से change.
अपकमिंगक़श्कई998 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल | Rs.30 लाख* |