जानिए निसान कश्काई से जुड़ी ख़ास बातें
संशोधित: अक्टूबर 19, 2022 11:51 am | स्तुति
- 402 Views
- Write a कमेंट
यह मिड-साइज़ एसयूवी कार भारत में 2024 के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।
निसान इंडिया ने अपने ग्लोबल लाइनअप की तीन एसयूवी कार चौथी जनरेशन की एक्स-ट्रेल, तीसरी जनरेशन की कश्काई और सेकंड जनरेशन जूक को भारत में हाल ही में एक इवेंट में शोकेस किया है। एक्स-ट्रेल का भारत आना कन्फर्म हो गया है, वहीं कंपनी भारत में कश्काई की क्षमताओं को परखने के लिए इस गाड़ी की टेस्टिंग जल्द शुरू करेगी।
हम में से अधिकांश लोग इस नई एसयूवी कार से परिचित नहीं हैं तो चलिए अब इस गाड़ी के बारे में जानते हैं आगे :-
आकर्षक इंटीरियर व एक्सटीरियर
कश्काई का फ्रंट निसान की दूसरी कारों की तरह ही लगता है। फ्रंट पर इसमें चौड़ी वी-मोशन ग्रिल दी गई है और ग्रिल के पास इसमें एंग्री ब्रो एलईडी डीआरएल्स के साथ शार्प हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल पर शार्प क्रीज़ लाइंस और स्लोपिंग रूफलाइन मिलती है। राइडिंग के लिए इसमें स्टाइलिश ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स (यूरोपियन मॉडल में 20-इंच) लगे हुए हैं जो इसे प्रीमियम रोड प्रजेंस देते हैं।
रियर साइड पर इसमें किक्स कार की तरह ही रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स दी गई है, साथ ही इसमें क्रोम कलर में 'कश्काई' ब्रांडिंग भी मिलती है। इस एसयूवी कार में रियर बंपर पर फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है जिससे इसकी रियर प्रोफाइल को फ्रंट के मुकाबले ज्यादा दमदार लुक मिलता है।
कश्काई कार हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से बड़ी है, लेकिन टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर जैसी मिड-साइज़ एसयूवी कारों से छोटी है। हालांकि, यह फोक्सवैगन टिग्वान और जीप कंपास जैसी कारों के मुकाबले एक अच्छा ऑप्शन है।
इस गाड़ी के केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है, साथ ही इसमें सिल्वर स्ट्रिप भी मिलती है जो इसके डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैली हुई है। इसके कंसोल लेआउट को दो बड़े डिस्प्ले से हाइलाइट किया गया है और इस पर प्रीमियम फिनिशिंग भी मिलती है। डैशबोर्ड के पास दिए गए सभी कंट्रोल्स पर बटंस और डायल्स मिलते हैं।
फीचर लोडेड कार
निसान ने कश्काई के टॉप वेरिएंट्स में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, वहीं इसके लोअर वेरिएंट्स में 8-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। इस एसयूवी कार में 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.8 इंच हेड-अप डिस्प्ले, रेन-सेंसिंग वाइपर, पैनोरमिक ग्लास रूफ और 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटर और कई सारे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स जैसे अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट मिलते हैं।
दो पावरट्रेन की चॉइस
पावरट्रेन |
1.3-लीटर पेट्रोल इंजन (माइल्ड-हाइब्रिड) |
1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन |
पावर |
158 पीएस तक |
190 पीएस |
टॉर्क |
270 एनएम तक |
330 एनएम |
ट्रांसमिशन |
मैनुअल व ऑटोमेटिक |
ऑटोमेटिक |
ड्राइवट्रेन |
2-व्हील-ड्राइव, 4-व्हील-ड्राइव |
2-व्हील-ड्राइव |
यूरोपियन मार्केट में कश्काई कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें एक इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ और दूसरा निसान का ई-पावर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम (एसयूवी कार में पहली बार मिलने वाला) शामिल है। इसका माइल्ड-हाइब्रिड इंजन फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) ऑप्शन के साथ आता है, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइवट्रेन (2डब्ल्यूडी) मिलती है।
भारत में कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत?
हमारा मानना है कि कंपनी इस मिड-साइज़ एसयूवी कार को भारत में 2024 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। कश्काई भारतीय मॉडल की प्राइस 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
इनसे होगा मुकाबला
निसान कश्काई कार एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगी। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, जीप कंपास और फॉक्सवैगन टिग्वान से भी रहेगा।
यह भी पढ़ें : भारत, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में निसान लॉन्च करेगी हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल
0 out ऑफ 0 found this helpful