निसान ने एक्स-ट्रेल, कश्काई और ज्यूक एसयूवी से उठाया पर्दा
संशोधित: अक्टूबर 19, 2022 05:39 pm | सोनू | निसान एक्स-ट्रेल
- 835 Views
- Write a कमेंट
इन तीनों एसयूवी कार को मार्केट में लॉन्च करने से पहले कंपनी यहां इनकी टेस्टिंग करेगी।
- निसान ने भारत में तीन नई कारः चौथी जनरेशन एक्स-ट्रेल, थर्ड जनरेशन कश्काई और सेकंड जनरेशन ज्यूक से पर्दा उठाया है।
- एक्स-ट्रेल एक फुल-साइज एसयूवी (टोयोटा फॉर्च्यूनर से कंपेरिजन), कश्काई एक मिड-साइज एसयूवी (जीप कंपास से कंपेरिजन) और ज्यूक एक कॉम्पैक्ट एसयूवी (हुंडई क्रेटा से कंपेरिजन) है।
निसान ने अपने ग्लोबल लाइनअप की तीन एसयूवी कारः चौथी जनरेशन एक्स-ट्रेल, थर्ड जनरेशन कश्काई और सेकंड जनरेशन ज्यूक को भारत में शोकेस किया है। कंपनी ने अपने फ्यूचर प्रोडक्ट प्लान की स्टडी के तहत इन तीन गाड़ियों को भारत में शोकेस किया है।
नए प्रोडक्ट्स की डिटेल
स्टडी के तहत कंपनी चौथी जनरेशन एक्स-ट्रेल और कश्काई की भारत की रोड़ पर टेस्टिंग करेगी। ज्यूक को अभी केवल शोकेस करने की ही कंपनी की योजना थी। एक्स-ट्रेल एक फुल साइज एसयूवी कार है जिसका कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर से रहेगा, वहीं कश्काई का कंपेरिजन जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा। निसान ज्यूक को अगर भारत में लॉन्च किया जाता है तो यह हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक और टोयोटा हाइराइडर को टक्कर देगी।
भारत में कौनसी कार आएगी पहले ?
निसान भारत में चौथी जनरेशन एक्स-ट्रेल को भारत में सबसे पहले लॉन्च करेगी। यहां इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। नई एक्स-ट्रेल में कई मॉडर्न डिजाइन टच दिए गए हैं जिसमें एलईडी लाइटिंग और स्टाइलिश अलॉय व्हील शामिल है। इसमें प्रीमियम टेक्नोलॉजी और मल्टीपल डिजिटल डिस्प्ले भी दी जाएगी। इसमें 163पीएस/300एनएम 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ) और एक स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन 204पीएस (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) और 213पीएस (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) का ऑप्शन भी दिया गया है।
अन्य एसयूवी को लेकर क्या है कंपनी की योजना ?
निसान ने कश्काई और ज्यूक को भारत में लॉन्च करने की अभी जानकारी नहीं दी है, हालांकि कश्काई से भारत में भारत में लॉन्च होने की काफी संभावनाएं हैं।
ज्यूक एसयूवी में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (117पीएस/200एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। ज्यूक में हाब्रिड सेटअप भी दिया गया है।
कश्काई में 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन (12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ), 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है। निसान की इस मिड-साइज एसयूवी कार में फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि माइल्ड-हाइब्रिड यूनिट के साथ ऑप्शनल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।
0 out ऑफ 0 found this helpful