अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और भारत में 2023 तक 8 नई कारें लॉन्च करेगी निसान
प्रकाशित: जून 24, 2020 07:35 pm । भानु
- 4.4K Views
- Write a कमेंट
- इन बाजारों के लिए निसान ने 4 योजनाओं की घोषणा की
- एसयूवी और अफोर्डेबल सेडान कारों पर होगा कंपनी का फोकस
- भारत से होगी शुरूआत, यहां सबसे पहले कंपनी लॉन्च करेगी मेड इन इंडिया एसयूवी
- इन क्षेत्रों में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ईवी और ई-पावर का विस्तार करेगी कंपनी
- नई कारें तैयार करने के लिए अपने ग्लोबल पार्टनर्स रेनो और मित्सुबिशी के साथ कंपनी शेयर करेगी प्लेटफॉर्म और टेक्नोलॉजी
निसान से अपने प्रोडक्ट प्लान के तहत अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और भारत को एएमआई नाम देकर एक साथ जोड़ने जा रही है। अपने ग्लोबल ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के तहत इस जापानी कारमेकर ने अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और भारत के लिए नए 4 सूत्रीय कार्यक्रम से पर्दा उठाया है।
निसान के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अश्विनी गुप्ता ने कहा है कि कंपनी की योजना इन देशों के बाजारों में 8 नई कारें उतारने की है। इन प्रांतों में कंपनी की प्रमुखता एसयूवी और छोटी सेडान कारें उतारने की होगी। यह योजना अपकमिंग बी-एसयूवी यानी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी जिसे ईएम2 कोडनेम दिया गया है भारत के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बता दें कि इस अपकमिंग कार को यहां मैग्नाइट नाम से उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: निसान ने फिर दिखाई अपनी सब-4 मीटर एसयूवी की झलक, विटारा ब्रेजा और वेन्यू को देगी टक्कर
इसके अलावा यह ब्रांड उन कोर मॉडल्स और सेगमेंट पर भी फोकस करेगा, जिनकी कुछ बाजारों में अच्छी पकड़ है और जिनसे कंपनी ज्यादा मजबूत हो सके। निसान के एएमआई 4 ईयर प्लान में सेल्फ चार्जिंग ई-पावर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसी मोबिलिटी टेक्नोलॉजी शामिल होंगी। हाल ही में निसान ने नई ई-पावर हाइब्रिड ड्राइवट्रेन से लैस थाईलैंड और जापान में किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था। जबकि इंटरनेशनल मार्केट में लीफ नाम से जानी जाने वाली इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया जाना है।
अपने प्लान के तहत नए प्रोडक्ट्स तैयार करने के लिए निसान ग्रुप रेनो और मित्सुबिशी जैसे अपने ग्लोबल पार्टनर्स की मदद भी लेगी। इस दौरान कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की मार्केट में पैठ बढाने के लिए प्लेटफॉर्म और सर्विस एंव टेक्नोलॉजी का आदान-प्रदान भी करेगी।
यह भी पढ़े: निसान ने लॉन्च किया ऑनलाइन शोरूम व सेल्स प्लेटफार्म, अब घर बैठे खरीदी जा सकेंगी कारें