• English
  • Login / Register

निसान ने लॉन्च किया ऑनलाइन शोरूम व सेल्स प्लेटफार्म, अब घर बैठे खरीदी जा सकेंगी कारें

प्रकाशित: मई 22, 2020 07:02 pm । स्तुतिनिसान किक्स

  • 5.9K Views
  • Write a कमेंट
  • सभी निसान-डैटसन मॉडल्स को ऑनलाइन बुक व खरीदा जा सकेगा।  
  • निसान जीटी-आर के अलावा सभी मॉडल्स की बुकिंग राशि 5,000 रुपए रखी गई है। 
  • नए प्लेटफार्म के जरिये सभी कस्मटर्स ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे।  

कोरोनावायरस संकट के चलते तमाम कार कंपनियां अपने ऑनलाइन सेल्स व सर्विस प्लेटफार्म को लॉन्च कर रही है। अब कार निर्माता कंपनी निसान ने भी अपने ग्राहकों के लिए वर्चुअल शोरूम की शुरुआत कर दी है। इसके जरिए ग्राहक हाल ही में लॉन्च हुई बीएस6 किक्स एसयूवी (BS6 Kicks SUV) का हर एंगल से अनुभव कर सकेंगे, साथ ही उसकी ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकेंगे। कंपनी ने अपना पूरा डैटसन पोर्टफोलियो भी ऑनलाइन बुकिंग व खरीददारी के लिए उपलब्ध कर दिया है।  अब कस्टमर्स निसान व डैटसन दोनों कंपनी के मॉडल्स के लिए ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि “हम अपने ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के अनुरूप अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहे हैं जिससे कि वर्चुअल शोरूम के जरिये ग्राहकों को घर बैठे ही शोरूम जैसा अनुभव मिल सके।  यह प्लेटफार्म ग्राहकों को पूरे आत्मविश्वास, सुविधा और जीरो फिजिकल कॉन्टैक्ट के साथ प्रोडक्ट्स का अनुभव करने की भी सर्विस प्रदान करता है।”

सभी कस्मटर्स वर्चुअल शोरूम को निसान की ऑफिशियल वेबसाइट से एक्सेस कर सकेंगे। इसके जरिये वे कारों के इंटीरियर व एक्सिटीरियर दोनों का 360 डिग्री व्यू देख सकेंगे।  निसान-डैटसन ने अपने मॉडल्स की ऑनलाइन बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है।  इसके लिए इच्छुक ग्राहकों को अपने पसंदीदा मॉडल का वेरिएंट व कलर चुनना होगा, साथ ही खुद को ऑनलाइन रजिस्टर भी करना होगा। डैटसन गो, गो+ और किक्स को 5,000 रुपए की राशि देकर बुक किया जा सकेगा। वहीं, निसान जीटी-आर की बुकिंग 50,000 रुपए का भुगतान करके की जा सकेगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ग्राहक नज़दीकी निसान व डैटसन डीलरशिप को चुन सकेंगे और अपने एड्रेस की डिटेल्स को भी भर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी अपनी वेबसाइट पर फाइनेंस ऑप्शंस की सुविधा भी दे रही है। 

यह भी पढ़ें : अब फास्टैग के काम नहीं करने पर देना होगा दोगुना टोल टैक्स

थाईलैंड के बाज़ारों में किक्स ई-पावर (Kicks E-Power) को हाल ही में लॉन्च किया गया है। कंपनी की इसे भारत लाने की योजनाएं काफी कम हैं। लेकिन, निसान इसकी जैसी डिज़ाइन मौजूदा किक्स के फेसलिफ्ट वर्जन में जरूर दे सकती है। भारत में किक्स फेसलिफ्ट को 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। कार निर्माता कंपनी अपनी 'ईएम2' कोडनेम एसयूवी के साथ सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में भी कदम रखने जा रही है।

यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें इन 10 कारों में से कोई एक और उठाएं शानदार ऑफर्स का लाभ

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on निसान किक्स

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience