• English
  • Login / Register

निसान ने भारत में बंद की माइक्रा और सनी, जानें क्या है वजह?

प्रकाशित: मई 13, 2020 05:02 pm । स्तुतिनिसान सनी

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

  • निसान माइक्रा और सनी को बंद कर दिया गया है क्योंकि इन्हें बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड नहीं जाएगा। 

  • निसान अपनी 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल किक्स को जल्द लॉन्च करेगी।  

  • कंपनी की सब-4 मीटर पेट्रोल कॉम्पैक्ट एसयूवी भी जल्द पेश की जाएगी।  

  • माइक्रा और सनी लगभग एक दशक पुराने मॉडल्स थे।

निसान इंडिया ( Nissan India) ने कुछ समय पहले ही टेरानो एसयूवी को बंद करने की घोषणा की थी। अब कंपनी ने अपने तीन और मॉडल्स माइक्रा, माइक्रा एक्टिव (Micra Active) व सनी (Sunny) को भी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है। वेबसाइट के अनुसार, कंपनी की अब केवल दो कारें कॉम्पैक्ट एसयूवी किक्स और जीटी-आर सुपरकार ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। बता दें कि सनी और माइक्रा रेंज को काफी लंबे समय से कोई अपडेट नहीं मिला है और ना ही कंपनी ने इन्हें नए बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करने की योजना बनाई थी। भारत में माइक्रा को 2010 और कॉम्पैक्ट सेडान सनी को 2011 में लॉन्च किया गया था।  

बीएस6 मानकों के अनुरूप अपग्रेड नहीं किए जाने के कारण कंपनी के पास इनका प्रोडक्शन बंद करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। आपको बता दें कि माइक्रा को आखिरी बार 2018 में अपडेट किया गया था। उस दौरान इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया गया था। इस 5-सीटर हैचबैक में रेनो-निसान वाला बंद हो चुका 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर डीजल इंजन (65 पीएस/160 एनएम) और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (76 पीएस/ 104एनएम) दिया गया था। दोनों ही इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था। बीएस6 नॉर्म्स के चलते रेनो-निसान की सभी कारों में से डीजल इंजन का विकल्प हटा दिया गया है। अब दोनों ही कंपनियों की गाड़ियों में केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन ही मिलता है। वहीं, माइक्रा एक्टिव केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध थी।  

यह भी पढ़ें :  बीएस6 इफेक्ट: निसान टेरानो हुई बंद

Nissan Offers In September 2019: Benefits Of Up To Rs 90,000

निसान सनी (Nissan Sunny) में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (99 पीएस/134एनएम) और डीजल इंजन (86 पीएस/200एनएम) का ऑप्शन दिया गया था। दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता था। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी का विकल्प भी रखा गया था। बता दें कि सनी और माइक्रा के न्यू जनरेशन मॉडल्स यूरोपियन और साउथ अमेरिकन मार्केट में बिक्री के लिए फिलहाल उपलब्ध हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इन दोनों ही कारों के न्यू जनरेशन मॉडल्स को भारत लाया जाएगा या नहीं। लेकिन, निसान ने इस बात की पुष्टि जरूर की है कि प्रति वर्ष वह अपनी एक नई कार को लॉन्च करेगी। कंपनी के इस लाइनअप में सबसे पहले सब-4 मीटर एसयूवी को उतारा जाएगा।    

कंपनी की अपकमिंग सबकॉम्पैक्ट कार की प्राइस 7 लाख से 11 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस कॉम्पिटिटिव प्राइस पर आने के साथ इसमें कई दमदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां पढ़ें। इसके अलावा निसान अपनी किक्स एसयूवी के पावरफुल वेरिएंट को भी जल्द लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि इसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। इस अपकमिंग कार में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह एचआर13 डीडीटी इंजन 156 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 1.5-लीटर डीजल इंजन की जगह दिया जाएगा, जिसे किक्स पोर्टफोलियो में से हटाया जा चुका है। 

यह भी पढ़ें : 2020 निसान किक्स की अहम जानकारियां आईं सामने, जल्द होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान सनी पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
davidbruzo
May 13, 2020, 5:14:32 PM

What Happen for the Customers who have Sunny and Micra!

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience