टेस्टिंग के दौरान दिखा निसान मैग्नाइट का टॉप वेरिएंट, जानिए कब होगी लॉन्च

संशोधित: अक्टूबर 21, 2020 03:16 pm | स्तुति | निसान मैग्नाइट

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट (21/10/2020) : निसान ने मैग्नाइट एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है, यह कार काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट जैसी ही है। यहां देखिए निसान मैग्नाइट की प्राइस और लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी।

  • टेस्टिंग के दौरान दिखी मैग्नाइट के प्रोडक्शन वर्जन में अलॉय व्हील्स, रियर स्पॉइलर और रियर वाइपर दिए गए हैं।
  • इसमें 1.0-लीटर नेचुरली एस्पैरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं।
  • निसान मैग्नाइट में 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
  • इस सब-4 मीटर एसयूवी को जनवरी 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती प्राइस 5.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। 

Nissan Magnite concept

निसान (Nissan) ने अपनी सब-4 मीटर एसयूवी मैग्नाइट (Magnite) के कॉन्सेप्ट वर्जन से 16 जुलाई को पर्दा उठाया था। अब इसके प्रोडक्शन वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह गाड़ी पूरी तरह से ढ़की हुई नज़र आई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह इस एसयूवी का टॉप वेरिएंट हो सकता है, क्योंकि इसमें रियर स्पॉइलर, रियर वाइपर और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।   

मैग्नाइट की फ्रंट प्रोफाइल बेहद लुभाने वाली है। फ्रंट पर इसमें बड़ी ग्रिल और शार्प लुक वाले हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल डैटसन के कई मॉडल्स से मिलती-जुलती दिखाई पड़ती है। तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें मैग्नाइट कॉन्सेप्ट की तरह ही फ्लेयर्ड व्हील आर्क दिए गए हैं।

इस अपकमिंग 5-सीटर कार को रेनो ट्राइबर (Renault Triber) वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। ऐसे में यह एक स्पेशियस कार हो सकती है। अनुमान है कि इसकी फीचर लिस्ट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज़ कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियरव्यू मॉनिटर और सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कंपनी मैग्नाइट कॉन्सेप्ट को  शोकेस करने के दौरान इस बात की पुष्टि भी कर चुकी है कि इसमें 360 डिग्री कैमरा फीचर भी दिया जाएगा।  

यह भी पढ़ें : जानिए अपकमिंग निसान मैग्नाइट से जुड़ी 5 खास बातें

इस अपकमिंग कार में केवल पेट्रोल इंजन ही दिया जाएगा। अनुमान है कि इसमें रेनो ट्राइबर वाला 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और नया 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड  पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसके 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। वहीं, ज्यादा पावरफुल 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ स्टैंडर्ड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा सीवीटी का ऑप्शन भी रखा जा सकता है। इसके नेचुरली एस्पिरेटेड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 72 पीएस है। वहीं, नया टर्बो-पेट्रोल इंजन 100 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है।  

Nissan Magnite concept rear

भारत में निसान मैग्नाइट को जनवरी 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल इसकी प्राइस का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी कीमत 5.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में निसान की इस सब-4 मीटर एसयूवी का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न किया सॉनेट, रेनो काइगर (एचबीसी) और टोयोटा अर्बन क्रूज़र जैसी अपकमिंग कारों से भी होगा।

यह भी पढ़ें : क्या डिज़ाइन के मामले में डैटसन जैसी है निसान मैग्नाइट, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
j
j rime
Jul 30, 2020, 3:30:39 PM

why don't you people put the expected price more cheaper. Car companies reviews your expected price and make it more costlier after production

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
T
tej alphalife
Aug 23, 2020, 7:58:37 AM

You are right

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on निसान मैग्नाइट

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience