• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले जानिये निसान किक्स के दाम

प्रकाशित: जनवरी 21, 2019 02:03 pm । dhruv attriनिसान किक्स

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

India-spec Nissan Kicks: First Drive Review

निसान कल अपनी किक्स एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने कार की बुकिंग पहले ही चालु कर दी थी। निसान किक्स को बी0 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर रेनो कैप्चर और डस्टर भी बनी हैं। किक्स को कुल चार वेरिएंट एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्री और एक्सवी प्री (ओ) में उतारे जाने की खबर है। यह एक फीचर लोडेड कार होगी। इसमें ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और इंपेक्ट सेंसिंग अनलॉक, रियर डिफॉगर, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और पार्किंग सेंसर जैसे सुरक्षा फीचर स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और रेनो कैप्चर से होगा। 

India-spec Nissan Kicks: First Drive Review

निसान ने अब तक किक्स की कीमत की घोषणा नहीं की है। हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स ने किक्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर के आधार पर इसकी संभावित कीमतों का अनुमान लगाया है। तो आइए जानते हैं इसकी कीमत कहां से शुरू होकर कहां तक जा सकती है...

वेरिएंट 

पेट्रोल 

ड़ीजल

एक्सएल 

9.99 लाख रुपए

10.99 लाख रुपए

एक्सवी

10.89 लाख रुपए

11.99 लाख रुपए

एक्सवी प्री

11.49 लाख रुपए

12.59 लाख रुपए

एक्सवी प्री (ओ)

 -

13.39 लाख रुपए

एक्सवी प्री (ओ) ड्यूल टोन

 -

13.69 लाख रुपए

ध्यान दें : ये एक्स-शोरूम दिल्ली की अनुमानित कीमतें हैं। वास्तविक कीमत इससे भिन्न हो सकती है। साथ ही, हमारी उम्मीद के अनुसार निसान किक्स के एक्सवी प्री (ओ) वेरिएंट को केवल डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा। 

India-spec Nissan Kicks: First Drive Review

हमारा मानना है कि कंपनी किक्स की कीमत अपने प्रतिद्वंद्वियों को ध्यान में रख कर तय करेगी।  यदि निसान हमारे द्वारा बताई गयी कीमतों से कम कीमत पर किक्स को लॉन्च करती है, खास कर इसके एक्सवी प्री और एक्सवी प्री (ओ) वेरिएंट को तो, ऐसे में यह हुंडई क्रेटा और रेनो कैप्चर को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। 

Creta vs Captur vs S Cross

साथ ही हमने यहां किक्स के प्रतिद्वंद्वियों की कीमतों को भी बताया है, आइए एक नज़र डाले इस पर भी: -

हुंडई क्रेटा 

रेनो कैप्चर 

मारूति सुजुकी एस-क्रॉस 

टाटा हैरियर 

कीमत 

9.50 लाख रुपए से 15.10 लाख रुपए

9.99 लाख रुपए से 13.25 लाख रुपए

8.85 लाख रुपए से 11.48 लाख रुपए

13 लाख रुपए से 18 लाख रुपए (अनुमानित)

यह भी पढें : निसान किक्स का ब्रोशर हुआ लीक

was this article helpful ?

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience