निसान किक्स Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस Vs एमजी हेक्टर : प्राइस कंपेरिजन
संशोधित: मई 20, 2020 12:30 pm | स्तुति
- Write a कमेंट
निसान (Nissan) ने 2020 किक्स एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 1.5-नैचुरली एस्पिरेटेड और नया 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी प्राइस 9.50 लाख रुपये से 14.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। अगर इसी प्राइस रेंज में आपके सामने हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस या फिर एमजी हेक्टर जैसे ऑप्शन भी हैं तो क्या ये कार अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी? इसके बारे में जानने के लिए हमने इनके पेट्रोल इंजन और प्राइस का विश्लेषण किया है। तो क्या रहे इसके नतीजे जानेंगे यहां:-
सबसे पहले नजर डालते हैं इनके इंजन, ट्रांसमिशन और परफॉर्मेंस पर:
|
निसान किक्स |
हुंडई क्रेटा |
किया सेल्टोस |
एमजी हेक्टर |
इंजन |
1.5-लीटर / 1.3-लीटर टर्बो |
1.5- लीटर / 1.4 लीटर टर्बो |
1.5-लीटर/ 1.4 लीटर टर्बो |
1.5- लीटर टर्बो / 1.5- लीटर टर्बो (48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड के साथ) |
पावर |
106पीएस /156पीएस |
115 पीएस / 140 पीएस |
115 पीएस / 140 पीएस |
143 पीएस |
टॉर्क |
142एनएम / 254एनएम |
144 एनएम / 242 एनएम |
144 एनएम / 242 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एमटी, सीवीटी |
6-स्पीड एमटी , सीवीटी / 7- स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी , सीवीटी / 6- स्पीड एमटी, 7- स्पीड डीसीटी |
6- स्पीड एमटी , 6- स्पीड डीसीटी / 6-स्पीड एमटी |
वेरिएंट्स |
एक्सएल, एक्सवी/ एक्सवी प्रीमियम, एक्सवी प्रीमियम (ओ) |
ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स एटी, एसएक्स (ओ) एटी/एसएक्स डीसीटी, एसएक्स (ओ) डीसीटी |
एचटी-लाइन/जीटी-लाइन |
हाइब्रिड मॉडल्स |
वेरिएंट और प्राइस
निसान किक्स |
हुंडई क्रेटा |
किया सेल्टोस |
एमजी हेक्टर |
एक्सएल : 9.50 लाख रुपये |
- |
एचटीई: 9.89 लाख रुपये |
- |
एक्सवी : 10 लाख रुपये |
ईएक्स : 10 लाख रुपये |
एचटीके: 10.29 लाख रुपये |
- |
एक्सवी टर्बो : 11.85 लाख रुपये |
एस : 11.72 लाख रुपये |
एचटीके+: 11.49 लाख रुपये |
- |
एक्सवी प्रीमियम टर्बो : 12.65 लाख रुपये |
- |
एचटीएक्स: 13.09 लाख रुपये |
स्टाइल: 12.73 लाख रुपये |
एक्सवी टर्बो सीवीटी : 13.45 लाख रुपये |
एसएक्स : 13.46 लाख रुपये |
जीटीके: 13.79 लाख रुपये |
सुपर: 13.53 लाख रुपये |
एक्सवी प्रीमियम (ओ) टर्बो : 13.70 लाख रुपये |
- |
- |
- |
एक्सवी प्रीमियम ड्यूल टोन टर्बो : 13.90 लाख रुपये |
- |
- |
- |
एक्सवी प्री टर्बो सीवीटी : 14.15 लाख रुपये |
- |
एचटीएक्स एटी : 14.09 लाख रुपये |
सुपर हाइब्रिड एमटी : 14.13 लाख रुपये |
- |
एसएक्स एटी : 14.94 लाख रुपये |
जीटीएक्स : 15.19 लाख रुपये |
सुपर हाइब्रिड एमटी : 15.23 लाख रुपये |
- |
एसएक्स डीसीटी: 16.16 लाख रुपये |
जीटीएक्स डीसीटी : 16.29 लाख रुपये |
स्मार्ट एटी : 15.93 लाख रुपये |
- |
एसएक्स (ओ) एटी : 16.15 लाख रुपये |
जीटीएक्स + : 16.29 लाख रुपये |
शार्प हाइब्रिड एमटी : 16.53 लाख रुपये |
- |
एसएक्स (ओ) डीसीटी : 17.20 लाख रुपये |
जीटीएक्स + डीसीटी : 17.29 लाख रुपये |
शार्प एटी : 17.43 लाख रुपये |
- निसान किक्स (Nissan Kicks) की शुरूआती प्राइस सेल्टोस और क्रेटा के मुकाबले कम है। इन तीनों ही कारों में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। लेकिन, निसान वाले इंजन में इन दोनों ही गाड़ियों के मुकाबले थोड़ी पावर की कमी लगती है।
- ऊपर दी गई चारों ही कारों में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। लेकिन, किक्स का टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस वेरिएंट सबसे कम प्राइस पर मिलता है।
- निसान किक्स टर्बो में सबसे कम क्षमता वाला इंजन लगा है। लेकिन, यह बेहद पावरफुल है और इसका पावर आउटपुट (156 पीएस/254 एनएम) भी सबसे ज्यादा है।
- यहां 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस क्रेटा टर्बो पेट्रोल (Creta Turbo Petrol) सबसे ज्यादा महंगी है। वहीं, एंट्री लेवल सेल्टोस टर्बो पेट्रोल जीटीके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की प्राइस किक्स टर्बो मैनुअल की तुलना में 2 लाख रुपये ज्यादा है।
- एमजी हेक्टर (MG Hector) मिड-साइज एसयूवी है और इसकी शुरूआती कीमत निसान किक्स टर्बो से करीब एक लाख रुपये ज्यादा है। हेक्टर में इंजन के साथ 48वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है।
- निसान किक्स टर्बो पेट्रोल (सीवीटी ऑप्शन के साथ) की कीमत क्रेटा, सेल्टोस और हेक्टर वेरिएंट लाइनअप के मुकाबले सबसे कम है।
- किफायती टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक कार की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए निसान किक्स यहां सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
- सेल्टोस, क्रेटा और हेक्टर के टॉप पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस लगभग एक जैसी है। इन सभी मॉडल्स की कीमत 17 लाख रुपए से ज्यादा है। इस लिहाज से इनकी प्राइस निसान किक्स की तुलना में 3 लाख रुपए ज्यादा है।
- निसान किक्स से महंगी वाली सभी कारें फीचर लोडेड हैं। इस कार को छोड़कर बाकी तीनों ही कारों में सनरूफ, एलईडी हैडलाइट्स, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह एयरबैग जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें :