• English
  • Login / Register

निसान और डैटसन दिवाली ऑफर्स: पाएं ₹ 1 लाख से ज्यादा के लाभ 

संशोधित: अक्टूबर 24, 2019 10:26 am | nikhil

  • 403 Views
  • Write a कमेंट

इस अक्टूबर महीने दिवाली के पावन अवसर को देखते हुए निसान और डैटसन इंडिया अपनी कारों पर कई आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। इनमें कैश बोनस, 0% ब्याज दर पर फाइनेंस की सुविधा, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस आदि शामिल हैं।  

मॉडल

कैश डिस्काउंट

0% ब्याज दर पर फाइनेंस

एक्सचेंज  बोनस

कॉर्पोरेट ऑफर

निसान माइक्रा

25,000 रुपये तक

-

20,000 रुपये तक (एनएमआइपीएल ग्राहकों के लिए)/ 10,000 रुपये तक (गैर-एनएमआइपीएल ग्राहकों के लिए)

6,000 रुपये तक

निसान माइक्रा एक्टिव

15,000 रुपये तक

-

20,000 रुपये तक (एनएमआइपीएल ग्राहकों के लिए)/ 10,000 रुपये तक (गैर-एनएमआइपीएल ग्राहकों के लिए)

6,000 रुपये तक

निसान सनी

50,000 रुपये तक

-

30,000 रुपये तक (एनएमआइपीएल ग्राहकों के लिए)/ 20,000 रुपये तक (गैर-एनएमआइपीएल ग्राहकों के लिए)

14,000 रुपये तक

निसान किक्स (पेट्रोल वेरिएंट)

-

12 महीनो के लिए

30,000 रुपये तक (एनएमआइपीएल ग्राहकों के लिए)/ 20,000 रुपये तक (गैर-एनएमआइपीएल ग्राहकों के लिए)

10,000 रुपये तक

निसान किक्स (एक्सई को छोड़ अन्य सभी डीजल वेरिएंट)

-

12 महीनो के लिए/ 24 महीनो के लिए (एक्सवी और एक्सवी प्री वेरिएंट पर)

30,000 रुपये तक (एनएमआइपीएल ग्राहकों के लिए)/ 20,000 रुपये तक (गैर-एनएमआइपीएल ग्राहकों के लिए)

10,000 रुपये तक

निसान किक्स (डीजल एक्सई)

-

-

-

10,000

डैटसन गो

10,000 रुपये तक

-

20,000 रुपये तक

2,000 रुपये तक

डैटसन गो+

7,000 रुपये तक

-

20,000 रुपये तक

2,000 रुपये तक

डैटसन रेडी गो

27,000 रुपये तक

-

30,000 रुपये तक

5,000 रुपये तक

नोट:- 

  • यहां एनएमआइपीएल से अभिप्राय निसान मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। 
  • यहां बताए गए सभी ऑफर्स 31 अक्टूबर 2019 तक ही मान्य है। 
  • ऑफर्स की राशि विभिन्न शहरों, इंजन और कलर्स ऑप्शन के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।  

Nissan Cars Available With Benefits Of Upto Rs 1 Lakh

साथ ही पढ़ें: फोक्सवैगन फॉक्सफेस्ट 2019 : पोलो, वेंटो और एमियो पर पाएं ₹ 1 लाख से ज्यादा के लाभ

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience