Login or Register for best CarDekho experience
Login

पहली बार कैमरे में कैद हुई नई वोल्वो एक्ससी-60

प्रकाशित: जून 17, 2016 03:12 pm । raunakवोल्वो एक्ससी60

वोल्वो एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह है एक्ससी-60 एसयूवी का नया अवतार, जिसकी झलक नीदरलैंड की राजधानी एमस्टर्डम में पहली बार टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई है। पिछले कुछ सालों में वोल्वो खुद में बदलाव के दौर से गुज़र रही थी। इन बदलावों की झलक कंपनी की नई एक्ससी-90 एसयूवी, एस-90 सेडान और वी-90 एस्टेट मॉडल के तौर पर देखने को मिली है। कुछ हफ्ते पहले वोल्वो ने 40-सीरीज कॉन्सेप्ट को भी दुनिया के सामने के रखा। माना जा रहा है कि वोल्वो एक्ससी-60 को अगले साल के आखिर या फिर साल 2018 में लॉन्च किया जाएगा।

प्लेटफार्म और इंजन

कार को देखकर कहा जा सकता है कि यह वोल्वो के एसपीए प्लेटफार्म (स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर) पर बनी है। इसी प्लेटफार्म पर सेकेंड जनरेशन एक्ससी-90 एसयूवी और एस-90 सेडान भी बनी हैं।

तस्वीरों पर गौर करें तो हम पाएंगे कि यह एसयूवी पहले की तुलना में थोड़ी बड़ी है। हालांकि इसका फुटप्रिंट मौजूदा वर्जन जैसा होगा, लेकिन केबिन में ज्यादा जगह निकालने के लिए इसके व्हीलबेस को बढ़ाया गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई एक्ससी-60 में वोल्वो के नए ड्राइव-ई पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ ही ट्विन हाईब्रिड इंजन भी मिलेगा।

डिजायन और फीचर्स

इसे वोल्वो की नई डिजायन थीम पर बनाया गया है। जिस पर एस-90 और नई एक्ससी-90 भी बनी है। बात करें इसके फीचर्स की तो यहां ‘थॉर हैमर’ स्टाइल की एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एल शेप के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। केबिन को लेकर संभावना है कि यहां बड़ी वर्टिकल टचस्क्रीन मिल सकती है। इसमें वोल्वो के सेंसस इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ एपल कारप्ले भी मिलेगा।

भारतीय बाज़ार में लग्ज़री क्रॉसओवर और एसयूवी की मांग को देखते हुए नई एक्ससी-60 को एक्ससी-40 और एस-40 की तरह भारत में भी लॉन्च करने की योजना है।

यह भी पढ़ें : वोल्वो ने भारत में मंगवाई एस-90, जल्द होगी लॉन्च

सोर्सः ऑटोइवोल्यूशन

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 17 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

वोल्वो एक्ससी60 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत