जल्द भारत आ सकती है सुज़ुकी की जिम्नी
प्रकाशित: जुलाई 25, 2016 07:15 pm । khan mohd. । मारुति जिम्नी
- 19 Views
- Write a कमेंट
लंबे वक्त से भारत में सुज़ुकी के फैंस, तीन दरवाजों वाली ऑफरोडर जिम्नी का इंतजार कर रहे हैं। जिम्नी दरअसल मारूति जिप्सी का ही नेक्सट जनरेशन अवतार है। खबरें हैं कि इस छोटी ऑफरोडर को भारत में बनाए जाने की योजना पर काम चल रहा है। यहां से इसे यूरोप, इंडोनेशिया और ब्राज़ील में बेचा जाएगा। उम्मीद है कि बाद में जिम्नी भारत में भी बिक्री के लिए उपल्बध होगी।
चौथी पीढ़ी की जिम्नी को बलेनो और इग्निस के प्लेटफॉर्म पर बनाए जाने की उम्मीद है। इसका प्रोडक्शन अगले साल से गुजरात प्लांट में शुरू हो सकता है।
भारत की बात करें तो संभावना है कि यहां जिम्नी को थोड़े ज्यादा व्हीलबेस और फोर डोर वर्जन में छोटी एसयूवी के तौर पर उतारा जा सकता है। यहां तीन दरवाजों वाली कारों का ट्रेंड फिलहाल बहुत पॉपुलर नहीं है। इसे समुराई नाम भी दिया जा सकता है।
पावर प्लांट की बात करें तो इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा। यह इंजन 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन हो सकता है। जल्द ही यही इंजन बलेनो के आर एस वर्जन और इग्निस में आएगा।
देखने में जिम्नी मौजूदा मारूति जिप्सी से काफी मिलती-जुलती है। हालांकि वक्त के साथ दोनों का ही डिजायन पुराना पड़ने लगा है ऐसे में उम्मीद है कि यह नए अवतार में आ सकती है, ताकि भारत में यह मुकाबले में टिक सके।
सोर्स : कारएंडबाइक डाॅट काॅम