Login or Register for best CarDekho experience
Login

नेक्स्ट जनरेशन स्कोडा ऑक्टाविया की लॉन्चिंग टली, अब 2021 की शुरूआत तक होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 27, 2020 07:13 pm । भानुस्कोडा ऑक्टाविया

  • कारॉक वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और सुपर्ब वाला 2.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन का मिलेगा ऑप्शन
  • मैनुअल गियरबॉक्स का मिलना मुश्किल,7 स्पीड डीएसजी मिल सकता है स्टैंडर्ड
  • इंपोर्ट होकर उपलब्ध होगा स्पोर्टी वीआरएस वर्जन

स्कोडा ऑटो इंडिया के डायरेक्टर जैक हॉलिस ने ट्विटर पर ऑक्टाविया के चौथे जनरेशन मॉडल की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी दी है।पहले इस सेडान को सितंबर 2020 के आसपास लॉन्च किया जाना था मगर,कोरोना महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग को टालना पड़ा। अब इस कार को 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले नेक्स्ट जनरेशन ऑक्टाविया को डिजाइन और फीचर अपडेट दिया गया है।

फ्रंट की बात करें तो नई ऑक्टाविया (New Skoda Octavia) में स्कोडा की बड़ी ट्रेडमार्क बटरफ्लाय ग्रिल दी जाएगी और अब इसमें एलईडी स्पिल्ट हेडलैंप नहीं मिलेंगे। इसके बजाए इसमें नई डिजाइन के एलईडी हेडलैंप और नए एलईडी फॉगलैंप्स देखने को मिलेंगे। इसमें नया टेलगेट,स्पिल्ट टेललैंप,नई स्टाइल के 17 इंची अलॉय व्हील और स्कोडा की लैटर वाली बैजिंग जैसे बदलाव नजर आएंगे।

नई स्कोडा ऑक्टाविया पहले से साइज में 19 मिलीमीटर लंबी और 15 मिलीमीटर चौड़ी होगी। वहीं इसका व्हीलबेस पहले की तरह 2686 मिलीमीटर का होगा।

नई ऑक्टाविया में कुछ नए फीचर्स मिलेंगे और केबिन के डिजाइन में भी हल्का सा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके डैशबोर्ड के डिजाइन लेआउट में नए 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य नए फीचर्स में डिजिटल असिस्टेंस और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक थोड़ा छोटा 10.25 इंच वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर शामिल है।

भारत में नई स्कोडा ऑक्टाविया के टॉप वेरिएंट्स में 150 पीएस की पावर वाला 1.5 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन और 190 पीएस की पावर वाला 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है। साथ ही,इसमें मैनुअल गियरबॉक्स के बजाए 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा जा सकता है। लॉन्च के समय इसे डीजल इंजन में पेश करने की संभावना भी बेहद कम है।

तो फिलहाल स्कोडा ऑक्टाविया के चौथे जनरेशन मॉडल के लॉन्च होने का इंतजार थोड़ा बढ़ गया है। मौजूदा मॉडल की तरह नई स्कोडा में भी इसके ज्यादा दमदार वर्जन वीआरएस को इंपोर्ट कराते हुए यहां उपलब्ध कराया जा सकता है। बता दें कि बीएस4 स्कोडा ऑक्टाविया की प्राइस (BS4 Skoda Octavia Price) 17.99 लाख रुपये से लेकर 25.99 लाख रुपये के बीच है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका न्यू जनरेशन मॉडल महंगा हो सकता है। नई ऑक्टाविया का मुकाबला हुंडई एलांट्रा और होंडा सिविक से होगा।

यह भी पढ़ें: नई स्कोडा ऑक्टाविया आरएस से उठा पर्दा, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च

न्यूज सोर्स

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 4375 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा ऑक्टाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत