जानें नई महिंद्रा एक्सयूवी500 से जुड़ी पांच अहम बातें
संशोधित: फरवरी 11, 2019 12:49 pm | raunak
- 23 Views
- Write a कमेंट
2011 में अपने लॉन्च से अब तक महिंद्रा एक्सयूवी500 बेहद पॉपुलर एसयूवी रही है। यह मोनोकॉक चेसिस पर बेस्ड महिंद्रा की सबसे बड़ी एसयूवी है। कंपनी इसे 2015 और 2018 में फेसलिफ्ट अपडेट दे चुकी है। उम्मीद है अब कंपनी इसके नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च करेगी। इसे 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि महिंद्रा भी इस बात के संकेत पहले ही दे चुकी है।
इसे सैंग्यॉन्ग के साथ मिल कर तैयार किया जाएगा। महिंद्रा अल्टुरस जी4 और अपकमिंग एक्सयूवी300 दोनों एसयूवी क्रमशः सैंग्यॉन्ग रेक्सटॉन जी4 और सैंग्यॉन्ग टिवोली पर बेस्ड है। उम्मीद की जा रही है कि नेक्स्ट-जनरेशन एक्सयूवी500 भी सैंग्यॉन्ग की एसयूवी पर बेस्ड होगी। अनुमान है यह सैंग्यॉन्ग कोरंडो एसयूवी हो सकती है। सैंग्यॉन्ग कोरंडो भी एक मिड-साइज एसयूवी है। वर्तमान में सैंग्यॉन्ग इसके चौथें-जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है।
यदि नेक्स्ट-जनरेशन एक्सयूवी500 नई कोरंडो पर आधारित होगी, तो हम इन पांच बातों कि उम्मीद नई एक्सयूवी500 से कर सकते हैं: -
डिज़ाइन
पिछले जिनेवा मोटर शो में सैंग्यॉन्ग ने कोरंडो के कांसेप्ट मॉडल को पेश किया था। कंपनी ने इसे ई-एसआईवी नाम दिया था। सैंग्यॉन्ग ने हाल ही में कोरंडो के प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीरें भी साझा की है। तस्वीरों में कार की डिज़ाइन इसके कांसेप्ट मॉडल से मिलती जुलती लग रही है। उम्मीद है कि महिंद्रा के डिज़ाइनर भी एक्सयूवी500 के लिए नई कोरंडो की डिज़ाइन में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे।
फीचर
वर्तमान में उपलब्ध एक्सयूवी500 एक फीचर लोडेड कार है। इसमें सनरूफ, 7-एयरबैग, लेदर अपहोल्स्टरी, पावर ड्राइवर सीट और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे कई मॉडर्न फीचर मिलते हैं। नई एक्सयूवी500 में अल्टुरस-जी4 वाले कई फीचर दिए जाने की उम्मीद है, इनमें 9-एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।
नया इंजन
सैंग्यॉन्ग कोरंडो में पुराने 2.2-लीटर डीज़ल इंजन की जगह नया 2.0-लीटर डीज़ल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। नई एक्सयूवी500 मे भी यही इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें सैंग्यॉन्ग और महिंद्रा द्वारा विकसित किया गया नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। कंपनी इस इंजन को महिंद्रा मराज़ो के साथ भी पेश कर सकती है।
कंपनी कोरंडो के इलेक्ट्रिक वर्ज़न को भी लॉन्च करेगी। उम्मीद है महिंद्रा भी भविष्य में एक्सयूवी300 और एक्सयूवी500 के इलेक्ट्रिक वर्ज़न को उतारेगी।
लॉन्च
नेक्स्ट-जनरेशन एक्सयूवी500 को 2020 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वहीं सैंग्यॉन्ग कोरंडो को मार्च-2019 में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो में पेश किया जाएगा। इसे 2019 के अंत तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
कीमत और प्रतिद्वंद्वी
नई एक्सयूवी500 में नया बीएस-6 इंजन और नए फीचर दिए जाने की उम्मीद है, ऐसे में इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में एक्सयूवी500 की कीमत 12.72 लाख रुपए से 18.28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। लॉन्च के बाद नई एक्सयूवी500 का मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और अपकमिंग एमजी हेक्टर के साथ होगा।
यह भी पढ़ें: मुकाबले में मौजूद कारों से सस्ती होगी एक्सयूवी300? जानिए संभावित कीमत
0 out ऑफ 0 found this helpful