नई किया कार्निवल में मिलेगा 4-सीटर ऑप्शन, जानिए और क्या होगा खास

संशोधित: अप्रैल 27, 2020 02:53 pm | सोनू | किया कार्निवल 2020-2023

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट
  • चौथी जनरेशन की कार्निवल एमपीवी को 4-सीटर वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा। 
  • 4-सीटर कार्निवल का केबिन पहले से ज्यादा लग्जरी और प्रीमियम होगा। 
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई कार्निवल को 2020 के आखिर तक पेश किया जाएगा। 
  • भारत में यह कार 2021 के आखिर तक आ सकती है। 
  • मौजूदा किया कार्निवल 7, 8 और 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। 

Next-gen Kia Carnival To Offer A 4-Seater Option Too

किया कार्निवल (Kia Carnival) अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी पॉपुलर रही है, फरवरी 2020 से यह प्रीमियम एमपीवी कार भारत में भी लॉन्च हो चुकी है। इंडिया में यह 7, 8 और 9-सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी चौथी जनरेशन की कार्निवल एमपीवी पर काम कर रही है और इसमें 4-सीटर का ऑप्शन भी मिलेगा। 

4-सीटर किया कार्निवल (4-Seater Kia Carnival) को तैयार करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य इसके केबिन को और लग्जरी बनाना है। इसमें दो सीटें आगे की तरफ होगी, जबकि दो पीछे की तरफ। इससे कार की सेकंड रो सीटों के लिए अच्छा-खासा स्पेस मिलेगा।

यह भी पढ़ें : किया कार्निवल इमेज गैलरी: जानिए कैसा है इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर

Next-gen Kia Carnival To Offer A 4-Seater Option Too

किया मोटर्स (Kia Motors) से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कुछ सीईओ और कॉर्पोरेट अधिकारियों ने 4-सीटर कार्निवल एमपीवी (4-Seater Carnival MPV) की मांग की है, जिसे देखते हुए कंपनी इस पर काम कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ कोरिया में बिकने वाला किया कार्निवल का टॉप वेरिएंट हाई-लिमोजिन अभी सबसे ज्यादा प्रीमियम है। इसमें पावर स्लाइडिंग डोर, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीटें, ड्यूल-पेनल इलेक्ट्रिक सनरूफ और ट्राइ-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे कई लग्जरी फीचर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : किया कार्निवल का कौनसा वेरिएंट लेना होगा आपके लिए सही, जानिए यहां

Next-gen Kia Carnival To Offer A 4-Seater Option Too

भारत में यह कार केवल 2.2 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है, जो 200 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसमें इससे पावरफुल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई कार्निवल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2020 के आखिर तक पेश किया जाएगा। वहीं भारत में यह कार 2021 के आखिर तक या फिर 2022 की शुरूआत में आ सकती है। वर्तमान में भारत में किया कार्निवल प्रीमियम एमपीवी की प्राइस 24.95 लाख से 33.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी पढ़ें : किया कार्निवल सीटिंग रिव्यू: तस्वीरों के माध्यम से जानें इसके 7-8-9 सीटर मॉडल्स के बारे में

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया कार्निवल 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience