Login or Register for best CarDekho experience
Login

इसुजु ने उठाया नेक्स्ट-जनरेशन डी-मैक्स से पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च  

प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2019 05:45 pm । nikhilइसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021

इसुजु डी-मैक्स भारतीय बाजार में सबसे पॉपुलर 5-सीटर पिक-अप ट्रक्स में से एक है। यह कमर्शियल और निजी दोनों उपयोग के लिए उपलब्ध है। हाल ही में इसुजु ने थाईलैंड में इसके थर्ड जनरेशन वर्ज़न से पर्दा उठा दिया है। इसे नई स्टाइलिंग, पहले से ज्यादा फीचर्स और बड़े साइज में पेश किया गया है।

नई इसुजु डी-मैक्स

इसुजु डी-मैक्स

लंबाई

5265 मिलीमीटर

5295 मिलीमीटर

चौड़ाई

1870 मिलीमीटर

1860 मिलीमीटर

ऊंचाई

1790 मिलीमीटर

1855 मिलीमीटर

व्हीलबेस

3125 मिलीमीटर

3095 मिलीमीटर

टायर्स

265/60आर18

255/60आर18

नई इसुजु डी-मैक्स पहले से 10 मिलीमीटर चौड़ी है। इसका व्हीलबेस भी पहले की तुलना में 130 मिलीमीटर ज्यादा है। हालांकि, इसकी ओवरऑल लम्बाई और ऊंचाई पहले से कम है।

नई इसुजु डी-मैक्स के फ्रंट में इसके मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी ग्रिल, नई हेडलाइट्स और नए बंपर्स दिए गए हैं। यह पहले की तुलना में ज्यादा आक्रामक और दमदार लगती है। कार के रियर में भी नई डिज़ाइन की टेललैंप और बॉडी कलर बम्पर दिया गया है। इसुजु ने इसके कार्गो गेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

2020 डी-मैक्स के केबिन में भी कड़े बदलाव किए गए हैं। इसका डैशबोर्ड लेआउट बिलकुल नया है। साथ ही कंपनी ने इसमें नए डिज़ाइन के स्टीयरिंग व्हील, गियर लीवर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट्स और क्लाइमेट कंट्रोल लेआउट की भी पेशकश की है। इसका नया स्टीयरिंग पहले की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और अप-टू-डेट लगता है। कंपनी ने इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2-इंच की कलर मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) भी दी है।

इसुजु ने डी-मैक्स में मैकेनिकल बदलाव भी किए हैं। वर्तमान में इसुजु डी-मैक्स 1.9-लीटर बीएस4 डीजल और 2.5-लीटर बीएस4 डीजल इंजनों के साथ उपलब्ध है। इसके 1.9-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 2.5-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। दोनों इंजन 4-व्हील ड्राइवट्रैन के साथ आते हैं। साथ ही में स्विच-ऑन-द-फ्लाई का फीचर भी मिलता है। लेकिन अप्रैल 2020 के बाद बीएस6 नॉर्म्स लागू होने पर डी-मैक्स केवल 1.9-लीटर इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी।

थाईलैंड में कंपनी ने इसे इसुजु एमयू-एक्स एसयूवी वाले नए 3.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया है। यह पहले की तुलना में ज्यादा पावरफुल और टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसे यूरो 6.2 उत्सर्जन मानक पर भी अपडेट किया गया है।

भारत में लॉन्च होने वाली नेक्स्ट-जनरेशन इसुजु एमयू-एक्स में 1.9-लीटर डीजल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड क्र पेश किया जाएगा। वहीं, थाईलैंड वाले मॉडल में दिए गए 3.0-लीटर इंजन को एमयू-एक्स के भारतीय वर्ज़न में दिया जा सकता है।

बात की जाए फीचर्स की तो, नई डी-मैक्स के क्रू-कैब अवतार जिसे भारत में इसे वी-क्रॉस के नाम से जाना जाता है, में 7-इंच/9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटो हेडलैंप, ड्यूल जोन एसी,6-एयरबैग, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और लैदर अपहोल्स्टरी जैसी खूबियां मिलना जारी रहेगी।

इसुजु ने इसी साल जून महीने में भारत में डी-मैक्स का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च किया था ऐसे में संभावना है कि कंपनी इसके नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल को 2020 के अंत या 2021 की शुरुआत में ही भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि, अप्रैल 2020 से पहले इसके 1.9-लीटर इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर जरूर अपडेट किया जाएगा।

साथ ही पढ़ें: नेक्स्ट-जनरेशन स्कोडा रैपिड की टीज़र इमेज आई सामने, जानिए कब होगी लॉन्च

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 2423 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

v
vaj sathpa
Aug 6, 2021, 6:51:27 PM

నేను కేవలం 3rd జనరేషన్ v cross కోసం వేచి వున్నాను

K
kevitshetuo
Apr 2, 2021, 12:34:43 PM

I’m just interested in the 3rd Gen. When do you think is the expected launch in India?

A
academy pilibhit
Feb 20, 2021, 10:57:40 AM

Had a conversation with one the representatives of Isuzu today. According to him, the 2019 version of V Cross will be relaunched with BS6 engine in India in March. III generation will not be launched now

Read Full News

ट्रेंडिंगपिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत