इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 15.51 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: जून 24, 2019 12:24 pm । सोनू । इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021
- 1K Views
- Write a कमेंट
इसुजु ने अपने लाइफ-स्टाइल पिकअप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया है। इस में कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर जोड़े गए हैं। इसके बावजूद कार की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इसकी कीमत पहले की तरह 15.51 लाख रुपये से 17.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
फेसलिफ्ट डी-मैक्स वी-क्रॉस में बाय-एलईडी हैडलैंप जोड़े गए हैं, जो इस में बदलाव लाते हैं। फॉग लैंप पर क्रोम फिनिश दी गई है। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां बदलाव के तौर पर 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। पुराने मॉडल में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए थे। 2019 डी-मैक्स वी-क्रॉस फेसलिफ्ट के बी-पिलर को ब्लैक कलर में रखा गया है। अन्य बदलाव के तौर पर इस में नया शार्क फिन एंटिना देखा गया है। पीछे वाले हिस्से में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कार के केबिन में भी कुछ अहम बदलाव हुए हैं। इस में पैसिव एंट्री और स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर जोड़े गए हैं। सुरक्षा के लिए इस में सीटबेल्ट रिमाइंडर, प्रीटेंशनर, लोड लिमिटर, स्पीड-सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर जोड़े गए हैं।
यह कुल सात एक्सटीरियर कलर रूबि रेड, टाइटेनियम सिल्वर, ओब्सीडियन ग्रे, कॉस्मेटिक ब्लैक, स्प्लैस व्हाइट, सैफाइर ब्लू और सिल्की पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है।
फेसलिफ्ट डी-मैक्स के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस में पुराने मॉडल वाला 2.5 लीटर इंजन लगा है, जो 134 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी 2019 इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस