• English
    • Login / Register

    टेस्टिंग के दौरान दिखी 2019 इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस

    प्रकाशित: मार्च 27, 2019 12:54 pm । सोनूइसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021

    • 247 Views
    • Write a कमेंट

    इसुजु मोटर्स इन दिनों अपने लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस के नए वर्जन पर काम कर रही है। हाल में 2019 डी-मैक्स वी-क्रॉस को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जाएगा।

    2019 डी-मैक्स वी-क्रॉस में बीएस-4 मानकों वाला 1.9 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा। ब्रिटेन में उपलब्ध डी-मैक्स में भी यही इंजन दिया गया है। ब्रिटेन में यह इंजन 164 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। भारत आने वाली 2019 डी-मैक्स में भी मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। जानकारी मिली है कि ऑटोमैटिक वर्जन में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प आएगा।

    भारत में एक अप्रैल 2020 से बीएस-6 उत्सर्जन नियम लागू होने वाले हैं। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इस इंजन को बीएस-6 मानकों पर अपग्रेड किया जाएगा। मौजूदा डी-मैक्स वी-क्रॉस की बात करें तो इस में 2.5 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 134 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

    भारत आने वाली 2019 डी-मैक्स वी-क्रॉस का डिजायन ब्रिटेन में उपलब्ध मॉडल जैसा होगा। इस में प्रोजेक्टर हैडलैंप मिलेंगे। कार की आगे वाली ग्रिल, आगे वाले बंपर, पीछे वाले बंपर और टेललैंप को भी अपडेट किया जाएगा।

    केबिन का लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा है। इस में ब्राउन-ब्लैक कलर कोम्बिनेशन दिया गया है, जबकि मौजूदा मॉडल में बैज़-ब्राउन कलर कोम्बिनेशन दिया गया है। प्रीमियम अहसास लाने के लिए कार के डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और दरवाजों पर पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है। मौजूदा डी-मैक्स में सिल्वर कलर के हाइलाइटर दिए गए हैं।

    टेस्टिंग के दौरान दिखी डी-मैक्स वी-क्रॉस पर प्रेस्टीज बैजिंग दी गई है। यह डी-मैक्स वी-क्रॉस का टॉप वेरिएंट हो सकता है। यह वेरिएंट ब्रिटेन में उपलब्ध डी-मैक्स यूटाह से प्रेरित है, इस में ये निम्न फीचर दिए गए हैं:-

    • एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट
    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
    • हिल-स्टार्ट असिस्ट
    • हिल-डिसेंट कंट्रोल
    • फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग
    • रियर पार्किंग सेंसर और पार्किंग कैमरा
    • पुश बटन स्टार्ट
    • 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (ब्रिटेन में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ)
    • लैदर अपहोल्स्ट्री, लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक एसी
    • 18 इंच अलॉय व्हील
    • सिल्वर साइड स्टेप
    • पीछे की तरफ एलईडी लाइटें
    • क्रूज़ कंट्रोल
    • एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें

    2019 इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस को इस साल के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा डी-मैक्स की बात करें तो यह दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और हाई में आती है। इसकी कीमत क्रमशः 15.32 लाख रूपए और 16.82 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 2019 डी-मैक्स की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है।

    यह भी पढें : एमजी मोटर्स ने फिर दिखाई हेक्टर एसयूवी की झलक, मिलेंगे ये काम के फीचर

    was this article helpful ?

    इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience