नई किआ कार्निवल फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर
प्रकाशित: जून 14, 2024 05:23 pm । सोनू । किया कार्निवल
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
न्यू कार्निवल को कवर से ढ़के हुए टेस्ट करते देखा गया है, इसकी हेडलाइट का डिजाइन किआ ईवी9 जैसा है
-
फेसलिफ्ट किआ कार्निवल फिर भारत में टेस्ट करते देखी है।
-
इसे 2024 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है।
-
इसमें नया एक्सटीरियर डिजाइन दिया जाएगा।
-
केबिन अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलता-जुलता हो सकता है, और पहले से ज्यादा टेक्नोलॉजी मिल सकती है।
-
नई कार्निवल की कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।
भारत में किआ कार्निवल को 2023 में बंद कर दिया गया था और जल्द ही यह नए अवतार में फिर से वापसी करने जा रही है। लॉन्च से पहले इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, इस बार इसे हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाके में टेस्ट करते देखा गया है। भारत आने वाली नई किआ कार्निवल में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहांः
क्या नया आया नजर?
टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल को कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि इसके बावजूद इससे जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आई है। इसमें नई डिजाइन वाला नया एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है, जिसका डिजाइन किआ ईवी9 से मिलता-जुलता लग रहा है। इसमें एल-शेप एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट भी दी गई है। आगे से इसका लुक बड़ा और थोड़ा ज्यादा ऊंचा लग रहा है। इसकी फ्रंट ग्रिल भी पुरानी कार्निवल से ज्यादा बड़ी है।
इससे पहले टेस्ट के दौरान मॉडल में साइड और रियर प्रोफाइल को कवर से ढ़का हुआ था। उन फोटोज में हमें इसमें आगे की तरफ एक ब्रश्ड एल्युमिनियम स्किड प्लेट दिखी थी, जो इस मॉडल में गायब है।
संभावित केबिन और फीचर
अपकमिंग किया कार्निवल के केबिन की फोटो अभी सामने नहीं आई है, हालांकि हमारा मानना है कि इसमें अंतरराष्ट्रीय मॉडल वाली टेक्नोलॉजी और डिजाइन दी जा सकती है। इसमें सिंगल कर्व्ड ग्लास पेन दिया जा सकता है जिसमें दो 12.3-इंच डिस्प्ले इंटीग्रेट होगी। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट, नए एसी वेंट्स के साथ थ्री-जोन ऑटो एसी सिस्टम, और सेकंड रो पैसेंजर के लिए दो स्क्रीन के साथ रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
किआ मोटर्स ने भारत आने वाली नई कार्निवल के इंजन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है। हमारा मानना है कि इसे एक इंजन में पेश किया जा सकता है जिसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 3.5-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन (287 पीएस / 353 एनएम) और 1.6-लीटर पट्रोल-हाइब्रिड (242 पीएस / 367 एनएम) की चॉइस मिलती है। पुरानी कार्निवल में 2.2-लीटर डीजल इंजन (200 पीएस / 400 एनएम) दिया गया था, जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।
प्राइस और कंपेरिजन
2024 किआ कार्निवल की शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है। इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा, इसके अलावा इसे टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम से ज्यादा अफोर्डेबल लग्जरी एमपीवी के तौर पर भी चुन सकेंगे।